बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी स्थित भैरव जी मंदिर के पास व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारियों के साथ यह लूट हुई है। उनके पास से अज्ञात लूटरों ने एक करोड़ 43 लाख रुपए लूट ले गए।
व्यापारी रामावतार का तीर्थ स्तंभ पर आईसीएमएल का ऑफिस है। उसके पास भांजा मुकेश व संपत सारस्वत काम करते हैं। यह दोनों बुधवार दोपहर में बैंक से एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर आ रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी स्थित भैरुंजी मंदिर के पास एक कार स्कूटी के आगे आकर रुकी। कार से दो नकाबपोश उतरे और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए।
युवकों ने शोर मचाया, कार लेकर फरार
स्कूटी सवार मुकेश व संपत अचानक हुई घटना से घबरा गए। वे कुछ समझ पाते तब तक बदमाश कार लेकर फरार हो गए। वारदात दिन-दहाड़े हुई। उन्होंने शोर मचाया तब राहगीर वहां पहुंचे। सरेआम हुई लूट की घटना से लोग हतप्रभ रह गए। सूचना पर बीछवाल एसएचओ गोविंद सिंह चारण मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।
नाकाबंदी कराई, जांच कर रहे
थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि व्यापारी रामावतार सारस्वत का भांजा मुकेश व संपत एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर आ रहे थे। तभी कार सवार नकाबपोश बदमाश रुपए से भरा बैग छीन ले गए। जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं।