scriptRajasthan News : अब शहर के वार्डों का बदलेगा नक्शा, संख्या नहीं सिर्फ सीमाओं में होगा बदलाव | Rajasthan Bikaner Now City Wards Map Change Only Boundaries will Change not Numbers | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan News : अब शहर के वार्डों का बदलेगा नक्शा, संख्या नहीं सिर्फ सीमाओं में होगा बदलाव

Rajasthan News : राजस्थान में नगरी निकायों में वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर वार्ड गठन-वार्ड परिसीमांकन का कार्य किया जाएगा। सरकार की ओर से तिथि अनुसार कार्यक्रम भी घोषित किया गया है।

बीकानेरDec 12, 2024 / 04:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Bikaner Now City Wards Map Change Only Boundaries will Change not Numbers
Rajasthan News : बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों का परिसीमांकन होगा। निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दल का गठन किया है। यह दल गाइडलाइन के अनुसार निगम क्षेत्र में 80 वार्डों की सीमाओं का पुनर्सीमांकन करेंगे। इस कवायद में वार्डों की संख्या नहीं बढ़ेगी। उनकी सीमाओं को लेकर आपत्तियों के अनुसार बदलाव किए जा सकते है। साथ ही वार्डों में मतदाताओं की संख्या को लेकर एक समानता लाने के हिसाब से भी कुछ फेरबदल हो सकते है। वार्ड एरिया विस्तार पर गाइडलाइन के अनुसार परिवर्तन की कार्यवाही की जाएगी।

आधार वर्ष 2011 की जनगणना

नगरी निकायों में वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर वार्ड गठन-वार्ड परिसीमांकन का कार्य किया जाएगा। सरकार की ओर से तिथि अनुसार कार्यक्रम भी घोषित किया गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बीकानेर शहर की जनसंख्या 6 लाख 44 हजार 406 है। वहीं जनसंख्या के आधार पर निर्धारित वार्डों की संख्या में बीकानेर शहर 5 लाख से 10 लाख की श्रेणी में है। इसके अनुसार यहां 80 वार्ड ही हो सकते है। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम ने इसके आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें

Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

दल में ये शामिल

निगम के क्षेत्र में वार्ड गठन-परिसीमांकन के लिए गठित दल में उपायुक्त यशपाल आहूजा को प्रभारी अधिकारी, बीकानेर पूर्व क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता संजय ठोलिया, कनिष्ठ अभियंता रमेश पूनिया को बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता ओम प्रकाश चौधरी व कनिष्ठ अभियंता रामचन्द्र चौधरी को नियुक्त किया गया है। वहीं दल में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रतीक झा, सहायक नगर नियोजक सुनील कुमार, वरिष्ठ प्रारुपकार भूपेश कुमार व वरिष्ठ सहायक अशोक सिंह को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें

फॉरेन ट्रेड के लिए जयपुर में OYO बनाएगा बैक ऑफिस, जानें CEO रितेश अग्रवाल का क्या है राजस्थान कनेक्शन

यह है कार्यक्रम

स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 30 दिसम्बर तक वार्डों में परिसीमांकन के प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशन किया जाएगा। 31 दिसम्बर से 19 जनवरी तक प्रस्तावों पर आपत्ति ली जाएगी। वार्ड गठन प्रस्ताव मय नक्शे एवं दावों एवं आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को भेजी जाएगी। यह कार्य 20 जनवरी से 9 फरवरी तक कर लिया जाएगा। राज्य सरकार आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन 9 फरवरी से 1 मार्च के मध्य करेगी।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल के क़ाफ़िले में कैसी घुसी कार, दुर्घटना की जांच करेंगी यह DCP, डीजीपी ने दिए निर्देश

गाइडलाइन के अनुसार होगा कार्य

नगरीय निकायों में वार्डों के गठन एवं परिसीमांकन को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार निगम दल का गठन किया गया है। निगम क्षेत्र में वार्ड गठन-वार्ड परिसीमांकन का कार्य होगा। घोषित टाइम लाइन के अनुसार इसे पूरा किया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / Rajasthan News : अब शहर के वार्डों का बदलेगा नक्शा, संख्या नहीं सिर्फ सीमाओं में होगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो