राजस्थान के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4242 प्रिंसिपल, स्थायी वरीयता सूची जारी
Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आपत्तियों का निस्तारण कर प्राचार्य पद पर पदोन्नत तथा यथावत कार्यग्रहण करने वाले 4242 कार्मिकों की स्थायी वरीयता सूची जारी कर दी है।
Rajasthan News : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आपत्तियों का निस्तारण कर प्राचार्य पद पर पदोन्नत तथा यथावत कार्यग्रहण करने वाले 4242 कार्मिकों की स्थायी वरीयता सूची जारी कर दी है। शिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति की 17 जनवरी की बैठक हुई थी। इसमें उप प्राचार्य से प्राचार्य पदों पर पदोन्नति की अभिशंसा के साथ 5005 प्राचार्य का चयन किया गया। उन्हें यथावत कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए। इसमें से 4242 ने यथावत कार्यग्रहण कर लिया। अस्थायी वरीयता सूची पर 6 फरवरी तक विभाग ने आपत्तियां ली। आपत्तियों का निस्तारण कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने रिव्यू डीपीसी तथा नियमित डीपीसी वर्ष 2023/24 की काउंसलिंग के लिए 4242 स्थाई वरीयता सूची जारी की है।
राजस्थान में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल को नए सेशन से पहले प्राचार्य मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 तक की पदोन्नति के बाद काउंसलिंग के लिए वरिष्ठतम सूची जारी कर दी है, अब नए पदोन्नत प्राचार्य पोस्टिंग के लिए अपनी वरीयता दे सकेंगे। वरीयता के आधार पर ही पोस्टिंग के लिए पहला स्थान दिया जाएगा।
प्रदेश स्तर पर बनी इस सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर जिलों में पोस्टिंग होगी। जिला स्तर पर अपनी वरीयता के आधार पर प्रिंसिपल को पसंदीदा स्कूल मिलने की उम्मीद है।
शिक्षक संगठनों ने लगाया आरोप
वहीं शिक्षक संगठनों का आरोप है कि शिक्षा विभाग सभी स्कूल ओपन नहीं करता है, जिससे टॉप वरीयता के बाद भी शिक्षक को मनवांछित स्कूल नहीं मिल पाते।
Hindi News / Bikaner / राजस्थान के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4242 प्रिंसिपल, स्थायी वरीयता सूची जारी