scriptREET-2024 Exam Update : रीट परीक्षा का महाकुंभ शुरू, ढेर सारे की परीक्षा छूटी, एक महिला परीक्षार्थी ने अपना सिर परीक्षा केंद्र के गेट पर पटका | REET-2024 Exam Starts Today more than 14 Lakh Candidates will Appear for Exam in 2 Days Tight Security Arrangements | Patrika News
बीकानेर

REET-2024 Exam Update : रीट परीक्षा का महाकुंभ शुरू, ढेर सारे की परीक्षा छूटी, एक महिला परीक्षार्थी ने अपना सिर परीक्षा केंद्र के गेट पर पटका

REET-2024 Exam Today : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 आज से शुरू हो गई है। इस परीक्षा में लेट होने की वजह से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। धौलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया। पढ़ें रोचक मामला।

बीकानेरFeb 27, 2025 / 11:24 am

Sanjay Kumar Srivastava

REET-2024 Exam Starts Today more than 14 Lakh Candidates will Appear for Exam in 2 Days Tight Security Arrangements

एक परीक्षा केन्द्र पर रीट परीक्षा की तैयारी करते कार्मिक

REET-2024 Exam Today Update : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 आज से शुरू हो गई है। इस परीक्षा में लेट होने की वजह से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। धौलपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया। जब एक नाम के दो स्कूलों के कन्फ्यूजन की वजह से परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंची। सख्ती इतनी अधिक थी कि उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। पर वह परीक्षा देने पर अड़ गई। पुलिस ने उसे बहुत समझाया पर निराशा में महिला परीक्षार्थी ने रोते हुए अपना सिर परीक्षा केंद्र के गेट पर पटकना शुरू कर दिया। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का 2 दिन का महाकुंभ गुरुवार से शुरू हो गया है। प्रदेश में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। पहले दिन पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321, जबकि दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शुक्रवार को दूसरे दिन एक पारी में 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी होंगे।

सांचौर की कमला कुछ मिनटों की देरी से परीक्षा से हुई वंचित

जालोर शहर के शिवाजी नगर चौराहे के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट परीक्षा के लिए पहुंची सांचौर की कमला कुछ मिनटों की देरी के चलते परीक्षा से वंचित रह गई। केंद्र के मुख्य गेट के बाहर से कमला ने एंट्री की गुहार लगाई, लेकिन मौजूद स्टाफ ने उसे एंट्री नहीं दी, उसे लौटना पड़ा।

सुबह 9 और दोपहर 2 बजे बंद होंगे गेट

पहली पारी : सुबह 10 बजे से 12.30 बजे ।
दूसरी पारी : दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक।
पहली पारी में सुबह 9 बजे और दूसरी में दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। 28 को परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी।

जयपुर में 2 लाख 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हैं पंजीकृत

जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में जयपुर शहर के 233 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पारी में कुल 2 लाख 70 हजार 18 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बीकानेर में रीट परीक्षा के लिए 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है।

रीट परीक्षा की गाइड लाइन

परीक्षा केन्द्र एवं कक्ष में अभ्यर्थी मोबाइल, ब्लूट्रूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ला सकेंगे। परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहन कर नहीं आ सकेंगे। पर्स, हैंडबैग तथा डायरी आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्र अधीक्षक ही की-पैड वाला मोबाइल रख सकेंगे।
यह लाना होगा साथ में

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, काला या नीला बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से ला सकेंगे। परीक्षार्थी की व्यक्तिगत तलाशी, परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय प्रवेश द्वार पर तथा परीक्षा के दौरान कभी भी ली जा सकेगी।
यह भी पढ़ें

Food Security Scheme : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

REET-2024 Exam : सफलता चाहिए तो जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा

जुर्माने के साथ जेल की सजा

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम-2022 (2022 का अधिनियम संख्याक 6) एवं संशोधन अधिनियम 2023 (2023 का अधिनियम संख्याक-17) की धारा 10 (1) के अन्तर्गत 3 वर्ष का कारावास और एक लाख रुपए का जुर्माना से दंडित किया जाएगा। जुर्माना नहीं होने पर 9 माह के कारावास से दण्डित किया जाएगा।
इसी तरह धारा 10 (2) के अन्तर्गत 10 वर्ष का कारावास जो आजीवन कारावास तक का हो सकेगा और जुर्माना 10 लाख रुपए जो 10 करोड़ तक का हो सकेगा से दण्डित किया जाएगा, जुर्माना नहीं देने पर 5 वर्ष का कारावास और हो सकेगा। इस प्रकार के संगीन अपराध करने पर दोषी व्यक्तियों की सम्पत्ति की कुर्की और अधिहरण भी किया जा सकेगा।

Hindi News / Bikaner / REET-2024 Exam Update : रीट परीक्षा का महाकुंभ शुरू, ढेर सारे की परीक्षा छूटी, एक महिला परीक्षार्थी ने अपना सिर परीक्षा केंद्र के गेट पर पटका

ट्रेंडिंग वीडियो