scriptराजस्थान में बदला मौसम… धूप खिलने से बढ़ा पारा; उधर, सोने-चांदी ने लगाई छलांग, जानें भाव | Weather changed in Rajasthan, gold and silver prices jumped in the market, know the prices | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में बदला मौसम… धूप खिलने से बढ़ा पारा; उधर, सोने-चांदी ने लगाई छलांग, जानें भाव

बीकानेर में चटख धूप के साथ शीतल हवाओं का अहसास भी बना रहा। दूसरी ओर बाजार में भी गर्मी का जोर रहा। सोना-चांदी के भावों में उछाल नजर आया।

बीकानेरJan 04, 2025 / 11:25 am

Anil Prajapat

weather

फोटो नौशाद अली

बीकानेर। कई दिनों के बाद शुक्रवार को मौसम पूरी तरह खुला रहा। सुबह भी धुंध न के बराबर रही। दिन शुरू होते ही सूर्य देव ने दर्शन देने शुरू कर दिए। दस बजते-बजते चटख धूप ने पूरे शहर को सर्दी से राहत देनी शुरू कर दी।
हालांकि, दोपहर होते-होते धूप के तेवर इतने तल्ख हो गए कि लोगों को स्वेटर भी उतारने पड़े। वहीं, दूसरी ओर बाजार में सोना-चांदी के भावों में भी उछाल नजर आया।

शुक्रवार को कई दिनों के बाद कोहरे की चादर नहीं दिखी और मौसम एकदम साफ रहा। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं दोपहर के समय धूप इतनी तेज थी कि बैठना भी मुश्किल होने लगा। सर्दी से बचाव के लिए जो लोग दोपहर में गर्म कपड़े पहन कर भी धूप का सेवन करते थे।
उन्होंने धूप का तो आनंद लिया, लेकिन गर्म कपड़ों को कुछ देर के लिए खोल दिया। शाम को भी सर्दी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। हालांकि गर्म कपड़ों का सहारा लिया गया। तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सैल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि गुरुवार को 22.3 डिग्री था। वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले 5.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था।
बीकानेर में शुक्रवार को चटख धूप के साथ शीतल हवाओं का अहसास भी बना रहा। दिनभर धूप रहने के बाद शाम ढलते-ढलते ठंडक का अहसास बढ़ना प्रारंभ हो गया। प्रकृति ने भी मानों इस बदलाव को अपने चुने हुए रंगों से एक कैनवास का रूप दिया। शुक्रवार शाम को संध्या बेला में ऐसा लगा मानो आसमान के कैनवास पर विभिन्न रंगों से प्रकृति ने आकर्षक चित्रकारी की हो।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कहां होगी बारिश

Gold Silver Price

बाजार में सोने-चांदी की चमक रही चटख

दूसरी ओर बाजार में भी गर्मी का जोर रहा। सोना-चांदी के भावों में उछाल नजर आया। कई दिनों से दोनों कीमती धातुओं में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा था। लेकिन शुक्रवार को भावों में तेजी आई। चांदी के भाव 89 हजार से बढ़ कर 90 हजार 800 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए।
वहीं सोना बिटूर 79 हजार 200 रुपए से बढ़ कर 79 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया, तो जेवराती भी पीछे नहीं रहा। जेवराती एक दिन पहले 74 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम था, जो बढ़ कर 75 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में बदला मौसम… धूप खिलने से बढ़ा पारा; उधर, सोने-चांदी ने लगाई छलांग, जानें भाव

ट्रेंडिंग वीडियो