scriptPolice Transfer: इस जिले में एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, 4 को किया लाइन अटैच, यहां देखें List | 34 policemen transferred and 4 line attached | Patrika News
बिलासपुर

Police Transfer: इस जिले में एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, 4 को किया लाइन अटैच, यहां देखें List

Police Transfer: एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है, इनमें 2 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों के नाम शामिल है।

बिलासपुरMay 18, 2025 / 01:49 pm

Khyati Parihar

Police Transfer: 53 पुलिसकर्मियों का तबादला, तो 42 को थानों में मिली पोस्टिंग, यहां देखें पूरी List
Police Transfer: प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। SSP रजनेश सिंह ने 2 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही चार पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लाईन अटैच किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, उपनिरीक्षक राज सिंह को थाना कोटा से स्थानांतरित कर चौकी बेलगहना का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं भावेश शेंडे अब मोपका के प्रभारी होंगे। वहीं ASI भानू पात्रे, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर और आरक्षक दीपक उपाध्याय को लाइन अटैच किया गया है, जिसका आदेश पृथक से जारी किया गया है।

Hindi News / Bilaspur / Police Transfer: इस जिले में एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, 4 को किया लाइन अटैच, यहां देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो