scriptCG News: ईई बनकर एजी के निज सचिव से 53 हजार की ठगी, मीटर अपडेट कराने भेजा था लिंक | 53 thousand rupees were defrauded from AG's private secretary by posing as EE | Patrika News
बिलासपुर

CG News: ईई बनकर एजी के निज सचिव से 53 हजार की ठगी, मीटर अपडेट कराने भेजा था लिंक

CG News: ठग ने एक लिंक भेजकर 13 रुपए ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 1300 रुपए कटने का मैसेज आया।

बिलासपुरMar 25, 2025 / 07:27 am

Love Sonkar

CG News:ईई बनकर एजी के निज सचिव से 53 हजार की ठगी, मीटर अपडेट कराने भेजा था लिंक
CG News: हाईकोर्ट महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) कार्यालय में निज सचिव अविनाश चंद्रन (46) से ऑनलाइन ठगी हो गई। साइबर ठग ने बिजली कंपनी का कार्यपालन अभियंता बनकर कुल 53 हजार 795 रुपए ठग लिए। ठग ने कॉल कर कहा कि उनके रायपुर स्थित मकान का बिजली मीटर अपडेट करना है। ऐसा नहीं करने पर उनका मीटर और कनेक्शन काट दिया जाएगा। फोन पर बिजली कंपनी का लोगो देखकर अविनाश को भरोसा हो गया।
यह भी पढ़ें: फ्लोरा मैक्स कंपनी के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार, 2700 लोगों से की थी 8 करोड़ की ठगी

ठग ने एक लिंक भेजकर 13 रुपए ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 1300 रुपए कटने का मैसेज आया। उन्होंने तुरंत साइबर सेल को सूचना दी, लेकिन जब तक उनके दूसरे खाते से भी 49 हजार 995 रुपए निकल चुके थे। पीड़ित ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 318 (4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की जांच में सामने आया कि ठगों ने भेजे गए लिंक से बैंक खाते की जानकारी चुरा ली थी और ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया।
लिंक भेजकर ऑनलाइन जमा कराए पैसे

निज सचिव से फोन करने वाले ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने कहा। साइबर सेल के मुताबिक निज सचिव ने पूर्व में भेजे गए लिंक पर क्लिक किया था। उसमें जो डिटेल भरी गई थी, ठगों ने उसके माध्यम से उनके खाते से संबंधित जरूरी जानकारी हासिल कर वे उनके खाते से रकम निकालने में कामयाब हो गए।

Hindi News / Bilaspur / CG News: ईई बनकर एजी के निज सचिव से 53 हजार की ठगी, मीटर अपडेट कराने भेजा था लिंक

ट्रेंडिंग वीडियो