मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के ग्राम सिलहदा निवासी किरण वर्मा सरकारी नर्सिंग कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह गले में ट्यूमर की समस्या से जूझ रही थी। उसे उपचार के लिए मिशन अस्पताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। इस पर मृतका के परिजनों का आरोप है कि
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण किरण की जान गई।
परिजनों की शिकायत सिविल लाइन थाने में की, इस पर पुलिस गर्म कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। इधर इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
परिजनों की मांग पर शव का पीएम कराया, वीडियोग्राफी भी
अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची व स्थिति को संभाला। परिजनों ने बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने और पूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराने की मांग की थी। परिजनों की मांग पर पीएम के दौरान
अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत
पीएम के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर किरण की इलाज में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वीडियोग्राफी कराई गई।