scriptBilaspur News: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त, JD ने जारी किया आदेश | Bilaspur News: Service of teacher terminated for doing obscene acts with girl students | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त, JD ने जारी किया आदेश

Crime News: बिलासपुर जिले में स्कूली छात्राओं के साथ लगातार अनैतिक और अश्लील हरकतों में लिप्त शिक्षक की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बताया गया कि, आरोपी शिक्षक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई।

बिलासपुरFeb 08, 2025 / 11:39 am

Khyati Parihar

Bilaspur News: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त, JD ने जारी किया आदेश
Bilaspur News: बिलासपुर जिले में स्कूली छात्राओं के साथ लगातार अनैतिक और अश्लील हरकतों में लिप्त शिक्षक कमलेश कुमार साहू को कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर संयुक्त संचालक शिक्षा आरपी आदित्य ने बर्खास्त कर दिया है।
कमलेश कुमार साहू, जो शासकीय प्राथमिक शाला गोदईया ब्लॉक बिल्हा में पदस्थ थे, उनके खिलाफ छात्राओं से अश्लील व्यवहार, आपत्तिजनक मैसेज भेजने और अनुचित शारीरिक संपर्क जैसे गंभीर आरोप थे। कमलेश साहू की पहली नियुक्ति शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला जरौधा में हुई थी, जहां 2010 में पहली बार उनके खिलाफ छात्राओं से अनैतिक व्यवहार की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद उन्हें जरौधा से कुंआ शाला में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन उनका व्यवहार नहीं बदला।
मार्च 2024 में 6 छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप में उनके खिलाफ चार महिला अधिकारियों के जांच दल ने पुष्टि की थी, जिस पर उन्हें निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया गया। लेकिन इसके बाद भी उनके व्यवहार में सुधार नहीं आया। इसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने संविधान के अनुच्छेद 311 (2) के तहत उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का आदेश संयुक्त संचालक शिक्षा को दिया। शुक्रवार को जेडी ने शिक्षक कमलेश की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें

Crime News: कैसे पढ़े बिटिया… 8वीं की छात्रा से ट्यूशन टीचर करता था अश्लील हरकतें, देते था ये खौफनाक धमकी

जेल तक गया था शिक्षक

एक मामले में छात्रा की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षक कमलेश साहू को जेल भी भेजा गया, हालांकि अदालत ने सबूतों के अभाव में पाक्सो एक्ट के तहत उन्हें दोषमुक्त कर दिया था। बावजूद इसके, स्कूल में उनके व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रहीं। प्रधान पाठिका करुणा दुबे और अन्य शिक्षकों ने भी उनके संदिग्ध आचरण की पुष्टि की थी।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त, JD ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो