scriptCG News: डीपी विप्र कॉलेज के पक्ष में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऑटोनामस को लेकर इस यूनिवर्सिटी की आपत्ति खारिज | CG News: High Court's decision - DP College will remain autonomous | Patrika News
बिलासपुर

CG News: डीपी विप्र कॉलेज के पक्ष में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऑटोनामस को लेकर इस यूनिवर्सिटी की आपत्ति खारिज

CG News: बिलासपुर जिले के डीपी विप्र कॉलेज को आटोनामस का दर्जा प्रदान किए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने कॉलेज के पक्ष में फैसला दिया है।

बिलासपुरMay 09, 2025 / 11:52 am

Khyati Parihar

CG News: डीपी विप्र कॉलेज के पक्ष में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऑटोनामस को लेकर इस यूनिवर्सिटी की आपत्ति खारिज
CG News: बिलासपुर जिले के डीपी विप्र कॉलेज को आटोनामस का दर्जा प्रदान किए जाने के मामले में हाईकोर्ट ने कॉलेज के पक्ष में फैसला दिया है। कोर्ट ने अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी द्वारा ऑटोनामस को लेकर जो आपत्ति लगाई थी, उसे खारिज करते हुए यूजीसी द्वारा दिए आटोनामस के दर्जे को अंतिम रूप से मान्य किया है।
इस मामले में अंतिम सुनवाई 16 अप्रैल को हुई थी उसके बाद कोर्ट ने मामला सुरक्षित रखा था। गुरुवार को जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद ने फैसला देते हुए अटल यूनिवर्सिटी द्वारा ऑटोनामस के दर्जा में बाधा डालने को अवैधानिक मानते हुए यूजीसी के निर्णय को अंतिम रूप से मान्य बताया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: अरपा में गंदा पानी रोकने HC में 103 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तुत, इन तीन जगहों में बनेंगे एसटीपी, जानें

थी भ्रम की स्थिति…

यूजीसी से ऑटोनामस का दर्जा मिलने के बाद कालेज प्रबंधन ने खुद ही परीक्षाएं लेना भी शुरू कर दिया था। कॉलेज प्रबंधन परीक्षा के लिए अपने यहां ही प्रश्न पत्र तैयार कर रहा है। फर्स्ट ईयर वाले स्टूडेंटस का सेमेस्टर एग्जाम भी कॉलेज द्वारा कराया गया था। हालांकि यूनिवर्सिटी की कार्रवाई से कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में भ्रम की स्थिति बन गई थी। यहां तक छात्र संगठनों द्वारा भी कॉलेज प्रबंधन का घेराव किया गया था।

Hindi News / Bilaspur / CG News: डीपी विप्र कॉलेज के पक्ष में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऑटोनामस को लेकर इस यूनिवर्सिटी की आपत्ति खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो