CG Panchayat Chunav 2025: आज शाम को ही आ जाएंगे रिजल्ट
वहीं, वोटिंग खत्म होने के बाद आज ही रिजल्ट भी घोषित किए जाएंगे। बता दें कि, 26 हजार 988 पंच, 3 हजार 774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण में 23,17,492 पुरुष मतदाता, 23,66,157 महिला मतदाता और 87 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता समेत कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नक्सली खतरे के कारण सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक है और अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है। पुलिस के मुताबिक, बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं तथा गश्त बढ़ा दी गई है।
इन ब्लाकों में हो रही वोटिंग
बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।
सुकमा में गांव की सरकार बनाने हो रहा मतदान
CG Panchayat Chunav 2025: सुकमा के छिंदगढ़ ब्लाक में दूसरे चरण का मतदान जारी है। ब्लाक में 60 पंचायत में 165 मतदान केंद्र में कुल 69924 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं जिला पंचायत की 5 सीटों पर मतदान हो रहा है।