फॉर्मर आईडी बनाने चल रहा अभियान
लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर फार्मर आईडी बनाई जाएगी, जिसमें कृषि विभाग से संबंधित ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं राजस्व विभाग से पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फॉर्मर आईडी बनवाने के लिए किसान को अपने सभी कृषि भूमि का बी-1, खसरा, ऋण पुस्तिका और आधार से लिंक मोबाइल नबर (जिसमें आधार सत्यापन ओटीपी प्राप्त होती हो) की आवश्यकता होगी। इन कार्यों में मिलेगी राहत
कृषि ऋण आवेदन, कृषि योजनाओं का लाभ, प्रधानमंत्री किसान समान निधि लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन। प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना की आगामी किस्त का हस्तांतरण फार्मर आईडी (किसान कार्ड) के आधार पर किया जाएगा।
मिलेगी 11 अंकों की विशिष्ट पहचान
किसानों को ‘आधार’ आधारित 11 अंकों की एक यूनिक फॉर्मर आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) मिलेगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।