मुख्यमंत्री साय शुक्रवार की शाम 4 बजे तिफरा हाईस्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे इसके साथ ही तिफरा काली मंदिर से रोड शो प्रारंभ करेंगे जो पुराना ओवरब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक जरहाभांठा, इंदु चौक, मगरपारा चौक, अग्रसेन चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, मानसरोवर चौक, हटरी चौक, गांधी चौक, दयालबंद रोड, भगत सिंह चौक, गुरुनानक चौक, राजकिशोर नगर पुल, शनि मंदिर, शक्ति चौक, राजकिशोर नगर चौक, भक्त माता कर्मा चौक, खमतराई चौक, अशोक नगर चौक, नूतन चौक, सुभाष चौक होते हुए महामाया चौक में समाप्त होगी।
शहर में आज चुनावी रैली, कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
शहर में आज चुनावी रैली के कारण कई प्रमुख सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। शाम 5 से रात 10 बजे तक रैली व सभा होगी। इसके चलते सड़कों पर अनावश्यक जाम की स्थिति बन सकती है,जिसे ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस ने कई रूटों को डायवर्ट किया है। यदि आपको शाम को बाहर निकले तो जाम से बचने के लिए बताए गए डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल करें।