scriptCG News: खुशखबरी! कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या कहा? | High Court: High Court big decision regarding retirement benefits of employees | Patrika News
बिलासपुर

CG News: खुशखबरी! कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

High Court: हाईकोर्ट ने पेंशन नियम 64 के नियम के अनुसार एक प्रकरण में कहा कि केस पेंडिंग होने पर कर्मी के सेवानिवृत्ति संबंधी लाभों को लंबे समय तक नहीं रोका जा सकता है।

बिलासपुरMar 30, 2025 / 07:12 pm

Laxmi Vishwakarma

High Court: खुशखबरी! कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?
CG News: हाईकोर्ट ने एक प्रकरण में कहा है कि दांडिक प्रकरण के लंबित होने पर भी सेवानिवृत्ति लाभ को अनिश्चित काल के लिए रोका नहीं जा सकता। कोर्ट ने पेंशन नियम 64 के अनुसार अविवादित सेवानिवृत्ति लाभ भुगतान करने के निर्देश शासन को दिए हैं। याचिकाकर्ता विजय कुमार परिवहन विभाग में सेवारत थे।

High Court: न्यायालय में इस संदर्भ में चालान प्रस्तुत

सेवाकाल में ही उनपर एक दांडिक प्रकरण दर्ज किया गया था। न्यायालय में इस संदर्भ में चालान प्रस्तुत किया गया। दांडिक प्रकरण के विचारण के दौरान वे सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें समस्त सेवानिवृत्ति लाभ से यह कहकर वंचित कर दिया गया कि उनके विरुद्ध एक दांडिक प्रकरण लंबित है।
यह भी पढ़ें

CG High Court: रिटायरमेंट में एक साल बाकी तो कर्मचारी का नहीं होगा तबादला, हाईकोर्ट का आदेश

सेवानिवृत्ति तथा अन्य लाभ की पात्रता

High Court: दांडिक प्रकरण के अंतिम निराकरण के पश्चात ही सेवानिवृत्ति लाभ जारी करने की जानकारी दी गई। इसके विरुद्ध विजय कुमार ने अधिवक्ता सुशोभित सिंह एवं सीआर साहू के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की। याचिका में बताया गया कि कर्मचारी के सेवानिवृत्ति लाभ को अनिश्चितकाल के लिए विभाग द्वारा रोका नहीं जा सकता। पेंशन नियम 64 के अनुसार कर्मचारी को सेवानिवृत्ति तथा अन्य लाभ की पात्रता होगी।

Hindi News / Bilaspur / CG News: खुशखबरी! कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो