scriptमेमू ट्रेनों के शौचालयों में गंदगी, वॉॅश बेसिन पर गिरा ट्यूब लाइट, बदहाली से यात्री परेशान.. | Memu train toilets dirty, tube light fell wash basin, passengers | Patrika News
बिलासपुर

मेमू ट्रेनों के शौचालयों में गंदगी, वॉॅश बेसिन पर गिरा ट्यूब लाइट, बदहाली से यात्री परेशान..

CG Train news: बिलासपुर जिले में छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा को सुलभ बनाने वाली मेमू ट्रेनों की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है।

बिलासपुरMar 17, 2025 / 12:50 pm

Shradha Jaiswal

मेमू ट्रेनों के शौचालयों में गंदगी, वॉॅश बेसिन पर गिरा ट्यूब लाइट, बदहाली से यात्री परेशान..
CG Train news: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा को सुलभ बनाने वाली मेमू ट्रेनों की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे सफर करना कष्टदायक हो गया है। 16 मार्च को बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को शौचालयों की बदहाली को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: कोरबा-रायपुर मेमू व रायपुर-बिलासपुर पैंसेजर रद्द, यात्री होंगे परेशान..

CG Train news: मेमू ट्रेनों की हालत खस्ता

यात्रियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधिकारियों से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि शौचालय में वॉश बेसिन पर ट्यूबलाइट रखी हुई है, जिससे यात्री हाथ भी नहीं धो सकते। ट्रेन में सफाई की व्यवस्था न के बराबर है और शौचालयों में बदबू इतनी अधिक होती है कि वहां जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार यात्रियों द्वारा शिकायत करने के बावजूद रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे यात्री लगातार असुविधा झेलने को मजबूर हैं।

यात्रियों ने बताया दर्द

यात्रियों ने बताया कि मेमू और पैसेंजरों के अधिकांश कोच बहुत ही गंदे हैं। खास तौर पर शौचालय और इसके पास से जाने वाले पैसेज के पास गंदगी ही गंदगी रहती है। शौचालय की सुविधा होने के बाद भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इमरजेंसी के समय लोग बोतल का उपयोग करते हैं। इस वजह से कोच में भी दुर्गंध का सामना पड़ता है। समुचित सफाई की कमी है। वहीं, पैसेंजर के लिए मोबाइल चार्जिंग के लिए व्यवस्था की गई है। मगर अधिकांश जगहों पर सॉकेट खुला और कुछ पावर ही नहीं लेते हैं।

मेमू ट्रेनों की कमियां जल्द की जाएंगी दूर

सीपीआरओ रेलवे के डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने कहा की शौचालयों की बदहाली, लाइट की समस्या और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द इन कमियों को दूर किया जाए। यात्रियों की सुविधाएं हमारी प्राथमिकता है। हम सुनिश्चित करेंगे कि मेमू ट्रेनों में यात्रा का अनुभव बेहतर हो।

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे लटक रहे तार…

यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में सफाई व्यवस्था बदहाल है और शौचालयों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। कई कोचों में शौचालयों के दरवाजे ठीक से बंद नहीं होते, जिससे यात्रियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। अंदर लगी लाइटें या तो खराब हैं या गायब हो चुकी हैं। ट्यूबलाइट के स्थान पर केवल होल रह गया है, जिसमें से बिजली के तार लटक रहे हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है।

Hindi News / Bilaspur / मेमू ट्रेनों के शौचालयों में गंदगी, वॉॅश बेसिन पर गिरा ट्यूब लाइट, बदहाली से यात्री परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो