सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने जिला यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को
बिलासपुर के ईदगाह चौक स्थित पुलिस पेट्रोल पंप में हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस बीच एसपी रजनेश सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मियों को हेलमेट बांटे।
No Helmet No Petrol: बिना हेलमेट के फ्यूल ही न दें
इस दौरान उन्होंने जिले भर के पेट्रोल पंप संसचालकों से अपील की कि ऐसे दोपहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के आते हैं, उन्हें फ्यूल ही न दें। ताकि उनमें जागरुकता आए। इसके अलावा, आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, एसआई राज सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। हेलमेट के इस्तेमाल को दें बढ़ावा
इस नीति का पालन सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करने के लिए कहा गया है। पेट्रोल पंप संचालकों से हेलमेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में सहायता करने का भी आग्रह किया गया है।
कहा गया है, ‘‘पंप कर्मियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया सवारों को ईंधन देने से मना करना चाहिए, साथ ही बार-बार उल्लंघन करने वालों के बारे में अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।’’ वहीं परिवहन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे जब भी दोपहिया वाहन से निकलें को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट अवश्य लगाएं।