script38th National Games 2025: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए दम, तीरंदाजी में बिलासपुर ने जीता पदक | 38th National Games 2025: Sulochana Raj and Ashish Kumar won medals in Archery at National Games | Patrika News
बिलासपुर

38th National Games 2025: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए दम, तीरंदाजी में बिलासपुर ने जीता पदक

38th National Games 2025: बिलासपुर शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा के छात्र-छात्राओं ने 38वें नेशनल गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।

बिलासपुरMar 03, 2025 / 02:43 pm

Khyati Parihar

38th National Games 2025: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए दम, तीरंदाजी में बिलासपुर ने जीता पदक
38th National Games 2025: बिलासपुर शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय, कोटा के छात्र-छात्राओं ने 38वें नेशनल गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया। बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र आशीष कुमार और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सुलोचना राज ने खेलविद्या- तीरंदाजी में हिस्सा लिया।
उत्तराखंड में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने एकल तीरंदाजी में भाग लिया, जबकि सुलोचना राज ने टीम इवेंट में हिस्सा लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि यह पहला अवसर है जब कोटा महाविद्यालय की किसी छात्रा ने लगातार तीन बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में चयन के साथ पदक भी हासिल किया है।
सुलोचना ने इससे पहले अखिल भारतीय खेल 2024 (केआईआईटी विश्वविद्यालय, ओडिशा) में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद सीनियर नेशनल गेम्स 2024 (टाटा, जमशेदपुर) में रजत पदक अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें

38वें राष्ट्रीय खेल: छत्तीसगढ़ की मिशा सिंधु ने जीता स्वर्ण पदक, महिला फाइट इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ा

38th National Games 2025: शिवतराई तीरंदाजी मैदान में प्रैक्टिस

छात्रा सुलोचना राज और आशीष कुमार बचपन से ही शिवतराई, कोटा स्थित तीरंदाजी मैदान में अभ्यास कर रहे हैं। उनके कोच इतवारी राज के मार्गदर्शन में दोनों खिलाड़ी वर्षों से कठिन परिश्रम कर रहे हैं। कोटा महाविद्यालय से पूर्व में भी कई प्रतिभाशाली छात्र चयनित होते रहे हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नाज बेंजामिन ने सुलोचना राज को कांस्य पदक जीतने पर कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके माता-पिता और महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सुलोचना की मेहनत भविष्य में और भी उत्कृष्ट परिणाम देगी और वह अपनी मंजिल अवश्य प्राप्त करेंगी।

Hindi News / Bilaspur / 38th National Games 2025: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए दम, तीरंदाजी में बिलासपुर ने जीता पदक

ट्रेंडिंग वीडियो