‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को देख इंटरनेट पर फूटा लोगों का गुस्सा, बायकॉट की उठी मांग, जानें क्या है मामला?
Aamir Khan Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो चुका है। अब इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग सामने आ रही हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला…
Sitaare Zameen Par Trailer Reaction: बॉलीवुड में सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी परर्सनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपनी आने वाली नई फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सितारे जमीन पर साल 2017 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल हैं। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी इसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था, फिल्म जब अनाउंस हुई उस समय भी हर कोई बेहद खुश हुआ था, लेकिन अब ट्रेलर आने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इसे बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है और लोग एक दूसरे से इस फिल्म नहीं देखने की अपील कर रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है…
‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देख लोगों ने किया बॉयकॉट की मांग (Sitaare Zameen Par Trailer Reaction)
बता दें, इन दिनों देश में माहौल कुछ खासा अच्छा नहीं चल रहा है। पाकिस्तान और भारत में युद्ध के हालात तक पैदा हो गए थे। जहां आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस युद्ध और माहौल को लेकर खुलकर भारत का समर्थन कर रहा था वहीं तमाम A लिस्ट एक्टर्स ने सेफ साइड रहना सही समझा और यही बात उनके फैंस और अन्य तमाम भारतीयों को पसंद नहीं आई। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर खान की इस अपकमिंग फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं, उनकी शिकायत यही है कि आमिर ने भी एक बार भारत के पक्ष में कुछ नहीं कहा।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर आए ये रिएक्शन (Aamir Khan Upcoming Film Sitaare Zameen Par)
आमिर खान की इससे पहले देशभक्ति से जुड़े कारणों के चलते ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी पिट गई थी। उसे लोगों ने पसंद नहीं किया था। अब अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं लोग अपने तरीके से गुस्सा निकाल रहे हैं। एक शख्स ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के पोस्टर पर क्रॉस बनाते लिखा, “हम बॉयकॉट तुर्की और बॉयकॉट अजरबैजान का समर्थन कर रहे हैं और अब वक्त आ गया है जब हमें ‘सितारे जमीन पर’ को भी बॉयकॉट करना चाहिए। बॉलीवुड अपने पाकिस्तानी फैंस का दिल नहीं दुखाना चाहता है। किसी एक्टर/एक्ट्रेस या फिल्म को हमारा जरा भी सपोर्ट नहीं है।” दूसरे ने लिखा, “देश सबसे ऊपर है। बॉयकॉट सितारे जमीन पर और बॉलीवुड।”
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर बने बास्केटबॉल कोच (Sitaare Zameen Par Story)
आमिर खान के कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो उनकी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार दे रहे हैं। ऐसे में रितेश देशमुख ने ट्रेलर को देख लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर।’ इसके अलावा उन्होंने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘असाधारण ट्रेलर, सितारे जमीन पर।’ बता दें, ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान ने बास्केटबॉल कोच का किरदार प्ले किया है, जो दिव्यांग बच्चों की टीम को ट्रेन करता है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आई हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसमें एक कोच और दिव्यांग बच्चों के बीच के कनेक्शन को दिखाया गया है।