scriptAashram 3 Part 2 को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बाबा निराला की खुली पोल | Aashram 3 Part 2 have Director broke his silence Baba Nirala secrets revealed | Patrika News
बॉलीवुड

Aashram 3 Part 2 को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बाबा निराला की खुली पोल

Aashram 3 Part 2: आश्रम 3 पार्ट 2 की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। वेब सीरीज 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। अब इस वेब सीरीज के डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी हैं और बाबा निराला को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला…

मुंबईFeb 22, 2025 / 01:32 pm

Nisha Bharti

Aashram 3 Part 2

Aashram 3 Part 2

Aashram 3 Part 2: आश्रम वेब सीरीज के हर सीजन में बाबा निराला के किरदार ने दर्शकों को चौंकाया है। पहले वह एक भोले संत की तरह नजर आए थे, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, उनके काले सच का पर्दाफाश होता गया। अब आश्रम 3 पार्ट 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर ने इस सीजन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

डायरेक्टर ने खोला राज ”बाबा निराला” का राज

आपको बता दें, फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आश्रम वेब सीरीज से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें प्रकाश झा कास्टिंग को लेकर खुलासा करते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बॉबी देओल बहुत सीधे, सरल और अच्छे दिल वाले इंसान लगते हैं। उनकी यही इमेज देखकर डायरेक्टर को लगा कि अगर इतना मासूम दिखने वाला व्यक्ति एक काले दिल वाले बाबा का किरदार निभाए तो दर्शकों पर गहरा असर पड़ेगा। प्रकाश झा ने कहा, ”अगर ऐसा शख्स निगेटिव रोल करे तो कैसा रहेगा?”
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan का छलका दर्द, बोलीं- अब बर्दास्त नहीं होता…

बाबा के जाल में फंसी पम्मी, लेकिन इरादा है खतरनाक!

आपको बता दें, अब तक आश्रम के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस बार कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट बाबा निराला और पम्मी की दुश्मनी लेकर आएगा। बाबा निराला पम्मी को वापस आश्रम लाने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन इस बार पम्मी का इरादा सिर्फ एक होगा- बाबा निराला और भोपा स्वामी की हकीकत को दुनिया के सामने लाना।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 में होगा खेला, पम्मी ने पकड़ा भोपा स्वामी का हाथ, धांसू टीजर रिलीज

इस दिन लगेगा ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का तड़का

अगर आप इस सीरीज के दीवाने हैं तो आपको 27 फरवरी का इंतजार करना होगा। इस दिन आश्रम 3 पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में बॉबी देओल (बाबा निराला), चंदन रॉय सान्याल (भोपा स्वामी) और अदिति पोहनकर (पम्मी) अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे।

पहले सीजन से ही मचा रखा है धमाल

आश्रम का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम हुआ था और इसे जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद हर सीजन में नए ट्विस्ट ने दर्शकों को बांधकर रखा। अब देखने वाली बात यह होगी कि आश्रम 3 पार्ट 2 में बाबा निराला का राज खुलेगा या वो एक बार फिर बच निकलेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aashram 3 Part 2 को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बाबा निराला की खुली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो