scriptBadass Ravikumar Vs Loveyapa: संडे टेस्ट में फेल हुईं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, ‘सनम तेरी कमस’ ने दी टक्कर | Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office collection day 3 both movie faces heat from sanam teri kasam | Patrika News
बॉलीवुड

Badass Ravikumar Vs Loveyapa: संडे टेस्ट में फेल हुईं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, ‘सनम तेरी कमस’ ने दी टक्कर

Badass Ravikumar Vs Loveyapa: बॉक्स ऑफिस पर लवयापा और बैडएस रविकुमार की जंग जारी है। संडे को दोनों मूवी ने कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया, इसकी रिपोर्ट आ गई है। जानिए कौन निकला संडे टेस्ट में आगे।

मुंबईFeb 10, 2025 / 08:59 am

Jaiprakash Gupta

Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office collection day 3 both movie faces heat from sanam teri kasam
Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जुनैद खान की मूवी लवयापा और हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार के बीच बैटल हो रही है। संडे को दोनों इन दोनों में से किसने कितने रुपये कमाए, इसकी रिपोर्ट आ गई है। चलिए जानते हैं संडे टेस्ट में कौन निकला आगे। 

बैडस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हिमेश रेशमिया की मूवी बैडएस रवि कुमार की कमाई में तीसरे दिन घाटा देखने को मिला। इसने 1.40 करोड़ रुपये कमाए। इसका कुल कलेक्शन अब 6.15 करोड़ रुपये हो गया है। 
यह भी पढ़ें

Badass Ravikumar Vs Loveyapa: दूसरे दिन हिमेश रेशमिया ने किया धमाका, जुनैद खान की मूवी को दी पटखनी

Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office collection day 2 Khushi-Junaid movie left behind 
Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office
इसने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, दूसरे दिन इसने 2 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी है जो नियम-कानून नहीं मानता है। इसमें कीर्ति कुल्हारी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और सनी लियोन भी हैं।

लवयापा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की मूवी की बात करें तो इसका भी हाल बॉक्स ऑफिस पर ठीक नहीं रहा। अद्वैत चंदन निर्देशित इस फिल्म ने कम शुरुआत के बाद सप्ताहांत में नाममात्र की वृद्धि दर्ज की है। इसने तीसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाए। 
Loveyapa
Loveyapa
यह भी पढ़ें

फेमस Youtuber का हुआ ब्रेकअप! गर्लफ्रेंड ने किया अनफॉलो, शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

इसमें श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और आशुतोष राणा जैसे स्टार्स हैं। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.15 करोड़ रुपये कमाए। लवयापा ने दूसरे दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका कुल कलेक्शन अब 4.45 करोड़ रुपये हो गया है।

सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sanam Teri Kasam
Sanam Teri Kasam
इन दोनों ही फिल्मों को हाल ही में फिर से रिलीज हुई मूवी सनम तेरी कसम से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसने अब तक 14.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये बाकी फिल्मों से ज्यादा देखी जा रही है। इसमें मवरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Badass Ravikumar Vs Loveyapa: संडे टेस्ट में फेल हुईं ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’, ‘सनम तेरी कमस’ ने दी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो