scriptHoli के रंग में रंगे सलमान खान, ‘बम बम भोले’ गाने का धमाकेदार टीजर आउट | Bam Bam Bhole Song Teaser released from Salman Khan Sikander | Patrika News
बॉलीवुड

Holi के रंग में रंगे सलमान खान, ‘बम बम भोले’ गाने का धमाकेदार टीजर आउट

Bam Bam Bhole Song Teaser Release: सलमान खान ने होली से पहले फैंस को खास तोहफा दिया है। एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ से ‘बम बम भोले’ गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

मुंबईMar 10, 2025 / 05:46 pm

Saurabh Mall

Bam Bam Bhole Song Teaser Release

Bam Bam Bhole Song Teaser Release

Sikander Movie Song Release: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ से गाना ‘बम बम भोले’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में जबरदस्त एनर्जी और भक्ति का संगम देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

होली पर शिव भक्ति के साथ दमदार बीट्स

‘बम बम भोले’ गाने में सलमान खान का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। गाने की बीट्स और लिरिक्स काफी एनर्जेटिक हैं। गाने की शुरुआत एक धमाकेदार रैप से होती है।
शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखे और गाए गए इस रैप में किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) ने भी काम किया है। यह रैप गाने में एक अलग ही जोश भर देता है।

फैंस के बीच एक्साइटमेंट

गाने के टीजर ने सलमान खान के फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस अब इस गाने के फुल वर्जन और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भाईजान ने खुद गाने का टीजर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘बम बम भोले गाना’ कल दोपहर 1:11 बजे आएगा!’
बता दें ‘सिकंदर’ के साथ सलमान एक साल से ज़्यादा समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सुपरस्टार को आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में देखा गया था।

कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ एक एक्शन-थ्रिलर बताई जा रही है, जो ईद 2025 पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Holi के रंग में रंगे सलमान खान, ‘बम बम भोले’ गाने का धमाकेदार टीजर आउट

ट्रेंडिंग वीडियो