scriptBhagyashree के साथ हुआ बड़ा हादसा, माथे पर लगे 13 टांके | Bhagyashree Got 13 stitches on her forehead A big accident happened with the actress | Patrika News
बॉलीवुड

Bhagyashree के साथ हुआ बड़ा हादसा, माथे पर लगे 13 टांके

Bhagyashree Hospitalised: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भाग्यश्री को गंभीर चोट आई है। उनके माथे पर एक-दो नहीं बल्कि 13 टांके लगे हैं।

मुंबईMar 13, 2025 / 03:07 pm

Saurabh Mall

Bhagyashree Accident

Bhagyashree Accident

Bhagyashree Accident: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) को गंभीर चोट लगी है। उनके सिर पर गहरे कट के निशान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके माथे पर एक-दो नहीं बल्कि 13 टांके लगे हैं।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Bhagyashree Accident
Bhagyashree-Hospitalised
सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद एक्ट्रेस की सर्जरी वाली फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। फैंस तस्वीर को देख काफी चिंतित हो गए हैं। एक यूजर ने वायरल फोटो के कमेंट में लिखा, ‘ओह्ह नो भाग्यश्री जी (Bhagyashree) आप जल्दी ठीक हो जाएं। ईश्वर से हम यही कामना करते हैं।’

कैसे लगी एक्ट्रेस को चोट

जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को चोट पिकलबॉल (Pickleball) खेलते हुए लगी है। पिकलबॉल अमेरिका, कनाडा में लोकप्रिय है। इसे टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस का मिश्रण माना जाता हैऔर यह छोटे कोर्ट पर खेला जाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bhagyashree के साथ हुआ बड़ा हादसा, माथे पर लगे 13 टांके

ट्रेंडिंग वीडियो