माफी मांगे नहीं तो लीगल नोटिस भेजूंगा
वीडियो में एक्टर गोविंद नामदेव ने कहा कि उनके और 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के अफेयर की अफवाहें झूठी हैं। यह सब उनकी आने वाली फिल्म ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’ से जुड़ा है, जिसमें शिवांगी उनकी को-एक्ट्रेस हैं। शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक फोटो शेयर की और लिखा, “प्यार की कोई उम्र नहीं होती”, लेकिन फिल्म का जिक्र नहीं किया। गोविंद नामदेव ने आरोप लगाया कि शिवांगी ने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया और कहा कि अगर वह माफी नहीं मांगतीं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
एक्टर की पत्नी ने क्या कहा?
इस मामले पर एक्टर की पत्नी (सुधा नामदेव) ने अमर उजाला से बात की और कहा, “मुझे इन पर कभी भी शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। मैंने इनके साथ थियेटर किया है। इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैं इस तरह की कोई बात कह के सनसनी नहीं फैलाना चाहती। लेकिन शिवांगी वर्मा ने की एक छोटी-सी पोस्ट ने बात का बतंगड़ बना दिया, उस पर अब चुप रहना मुश्किल था। शायद इसलिए उन्होंने (गोविंद नामदेव) इस बात का जवाब खुद दिया है।