scriptकैंसर बनी मौत की वजह, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा | Cancer became the cause of death of Bollywood celebs see the list | Patrika News
बॉलीवुड

कैंसर बनी मौत की वजह, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा

इरफान खान-राजकुमार से लेकर नरगिस तक: बॉलीवुड के वो सितारे जो कैंसर से हार गए जंग।

मुंबईApr 30, 2025 / 06:37 pm

Saurabh Mall

Cancer Death Celebs

Cancer Death Celebs

Cancer Disease: बॉलीवुड ने कई चमकते सितारों को समय से पहले ही खो दिया। कैंसर इनकी मौत का सबसे बड़ा कारण बना। अभिनेता ऋषि कपूर की आज डेथ एनिवर्सरी है। ब्लड कैंसर से अभिनेता ने 5 साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। जानलेवा कैंसर हमसे हमारे कई पसंदीदा सितारों को छिन चुका है। लिस्ट बहुत लम्बी है इसलिए आज हम आपको कुछ नामचीन सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी, लेकिन अंततः उसे मात नहीं दे सके।

इरफान खान

    29 अप्रैल 2020 को दुनिया ने इरफान खान जैसे होनहार एक्टर को खो दिया। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे, जहां कीमोथेरेपी के चार राउंड पूरे भी हो चुके थे। हालांकि, फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने अपनी लास्ट फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम में भी शानदार अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

    ऋषि कपूर

    30 अप्रैल 2020 को, इरफान के ठीक एक दिन बाद, ऋषि कपूर का निधन भी कैंसर के चलते हुआ। ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) से जूझते हुए उन्होंने लंबा इलाज करवाया। मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच गहरा शोक छा गया। बॉबी, कर्ज और अग्निपथ जैसी फिल्मों में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

    विनोद खन्ना-टॉम ऑल्टर-राजेश खन्ना भी लिस्ट में शामिल

    कैंसर से जंग हारने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में विनोद खन्ना का भी नाम शामिल है। उन्हें ब्लड कैंसर था। खन्ना ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी, लेकिन 27 अप्रैल 2017 को में वह 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।
    Tom Alter
    Tom Alter
    वहीं भारतीय फिल्मों के ‘अंग्रेज’ अभिनेता टॉम ऑल्टर को भी कैंसर था। स्किन कैंसर की वजह से उनकी मौत 2017 में हो गई थी।

    जबकि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को ब्लैडर कैंसर था। अभिनेता ने 18 जुलाई 2012 में 69 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली थी।

    कैंसर पीड़ित थे फिरोज खान

    अभिनेता फिरोज खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग और सफल अभिनेता की लिस्ट में शुमार है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले फिरोज खान को फेफड़ों का कैंसर था, जिसकी वजह से उन्होंने 27 अप्रैल 2009 को अंतिम सांस ली थी। उस वक्त उनकी उम्र 69 साल थी।

    कैंसर बना नरगिस दत्त-राजकुमार मौत का कारण

    अभिनेत्री नरगिस दत्त का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ था। उन्हें अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) का कैंसर था, जिस वजह से उन्होंने साल 1981 में अंतिम सांस ली थी।
    अभिनेता राजकुमार का निधन 3 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। उनकी मौत गले के कैंसर की वजह से हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र 69 साल थी। राजकुमार ने अपनी मौत तक जानलेवा बीमारी को दुनिया से छुपाए रखा था।
    कैंसर की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कहने वाले सितारों की लिस्ट में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाले अभिनेता अतुल परचुरे का नाम भी शामिल है।

    Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर बनी मौत की वजह, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा

    ट्रेंडिंग वीडियो