Gram Chikitsalay Trailer Release: ग्राम चिकित्सालय में इलाज कराने कोई नहीं जाता है। सर्टिफाइड डॉक्टर जो पढ़ा-लिखा और ट्रेंड है उसे खाली बैठना पड़ता है। वहीं झोला छाप की क्लिनिक में मरीजों की कतार होती है। सरकारी डॉक्टर लोगों के घर-घर जाकर बीमारी के बारे में पूछता है लेकिन इलाज कराने के लिए कोई तैयार नहीं। लेकिन लोगों को उन झोला छाप पर ज्यादा भरोसा है जो गूगल से पढ़ के इलाज कर रहे हैं।
Gram Chikitsalay New Series यदि आपको ये सब देखना है तो हो जाइए तैयार! जी हां ऐसी ही एक कहानी अपकमिंग वेब-सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ (Gram Chikitsalay) में दिखाई गई है। जिसका धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
प्राइम वीडियो पर अपकमिंग वेब-सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर रिलीज करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा, “स्वागत है भटकंडी के चिकित्सालय में, जहां हंसी का डोज भी है और हार्टलेफ्ट ड्रामा भी।” यह नई कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 9 मई को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
ट्रेलर की खास बात
Gram Chikitsalay Series ‘ग्राम चिकित्सालय’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि डॉ. प्रभात, भटकंडी नामक गांव की अनजानी ज़िंदगी में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। एक योग्य डॉक्टर की योग्यता कैसे हर कदम पर परखी जाती है। कभी गांववालों की शंका, कभी दवाओं की कमी तो कभी स्थानीय राजनीति की अड़चने।
इन तमाम चुनौतियों के बीच डॉ. प्रभात कैसे गांव वालों को मानते है? वह उनका भरोसा जीत पाएंगे या नहीं। क्या वह वाकई गांव की तस्वीर बदल पाएंगे? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह सीरीज ज़रूर देखनी होगी।