दर्शील सफारी आज मना रहे अपना 28वां जन्मदिन (Darsheel Safary Birthday)
दर्शील सफारी का जन्म 9 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था। दर्शील ने 10 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। दर्शील की फिल्म ‘तारें जमीन पर’ जो साल 2007 में आई थी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उस समय हर कोई दर्शील की मासूमियत को पसंद करने लगा था, लेकिन अगर हम अभी की बात करें तो दर्शील काफी बदल गया है। क्यूट और प्यारा दिखने वाला दर्शील बेहद हैंडसम और स्मार्ट हो गया है। फैंस उन्हें जल्दी पहचान नहीं पाते हैं। अब वह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने तारे जमीन पर फिल्म के बाद बम बम बोले, मिडनाइट्स चिल्ड्रन, कच्छ एक्सप्रेस और हकस बकस जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक्टर इन सालों बॉलीवुड में नजर नहीं आए. उन्होंने झलक दिखला जा के 5वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था। वहीं वे आधा इश्क नाम के सीरियल से ओटीटी पर भी अपना डेब्यू कर चुके हैं।
18 साल बाद बेहद बदल गए हैं दर्शील (Darsheel Safary Birthday Wishes)
दर्शील अब एक बार फिर बॉलीवुड में अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। बता दें, आमिर खान ने 2023 में सितारे जमीन पर फिल्म की घोषणा कर दी है। आमिर ने फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो शेयर नहीं की हैं लेकिन कुछ लोग तो पहले ही फिल्म को तारे जमीन पर का सीक्वल बता रहे है। वहीं आमिर ने क्लियर कर दिया है कि फिल्म की कहानी एकदम फ्रेश होगी। दर्शील के फिल्म में होने की पुष्टि भी की जा चुकी है। अब एक बार फिर फैंस दर्शील पर बड़े पर्दे पर देखेंगे।