scriptDeva Teaser में शाहिद कपूर का खतरनाक अवतार, Haider और Kabir Singh का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन | Deva teaser out Shahid Kapoor cop avatar is fearless know release date | Patrika News
बॉलीवुड

Deva Teaser में शाहिद कपूर का खतरनाक अवतार, Haider और Kabir Singh का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Deva Teaser: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘देवा’ टीजर रिलीज हो गया है।

मुंबईJan 05, 2025 / 06:05 pm

Jaiprakash Gupta

Deva Teaser: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘देवा’ के दो दमदार पोस्टर्स ने पहले ही फैंस को देवा की इंटेंस दुनिया की झलक दी थी। इन पोस्टर्स में शाहिद का जबरदस्त और धमाकेदार अंदाज देखने को मिला, जिसने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। अब फिल्म देवा का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

देवा का टीजर

Deva teaser out Shahid Kapoor cop avatar if fearless know release date
जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म देवा शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवा का टीजर जारी किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा- डी डे यहां पर है, मचाना चालू….. देवा का टीजर अभी रिलीज हो चुका है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में शुरू हुई अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की Bhooth Bangla की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

देवा के टीजर में शाहिद का इंटेन्स अवतार दिख रहा है, जिसमें हैरान करने वाले स्टंट्स और रॉ, बेजोड़ एक्शन सीक्वेंस हैं। चाहे वो हाई-स्पीड चेज हो या धमाकेदार एक्शन के सीन्स। इनमें शाहिद की अपने रोल के लिए पूरी मेहनत साफ नजर आती है। उनके दमदार डांस मूव्स भी फिल्म के एक्साइटमेंट को और बढ़ा देती हैं।

देवा की रिलीज डेट 

रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। शाहिद की देवा पहले 14 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब ये 31 जनवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ Natasa Stankovic ने शेयर की बेटे के साथ फोटो, लोग बोले- दुनिया की सबसे…

शाहिद कपूर की नई मूवी

इस फिल्म से शाहिद कपूर लगभग 1 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। फिल्म में शाहिद एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रहा है। यहां देखिए टीजर: 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deva Teaser में शाहिद कपूर का खतरनाक अवतार, Haider और Kabir Singh का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

ट्रेंडिंग वीडियो