Fateh Trailer 2: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और साउथ इंडियन फिल्म स्टार महेश बाबू ने सोनू सूद की आने वाली फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर सलमान खान और महेश बाबू ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किया है।
सोनू सूद की आने वाली फिल्म फतेह के ट्रेलर में काफी खून-खराबा दिखाई दे रहा है। इसमें सोनू का खूंखार अवतार देखने को मिला। इसमें कई जगह पर सोनू लाशों के ढेर लगाते दिखाई दिए। इस ट्रेलर को देखकर लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की याद आ गई।
सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना एनिमल से कर रहे हैं। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद, जी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल और अजय धामा सह-निर्मित, ‘फतेह’ साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है।
बात करें सोनू सूद और महेश बाबू की तो दोनों ने आखिरी बार 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडू’ में साथ काम किया था, अपने फैंस के लिए ये शानदार ट्रेलर पेश करने के लिए फिर से साथ आए हैं। इसी तरह ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता इस रोमांचक रिलीज में एक पुरानी यादों को ताजा करती है। ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।
सोनू सूद ने दोनों स्टार्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा-’मैं सुपरस्टार सलमान खान और सुपरस्टार महेश बाबू का ट्रेलर लॉन्च करके फतेह का समर्थन करने के लिए वास्तव में आभारी हूं। उनकी उपस्थिति और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं इस ट्रेलर को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इससे बेहतर भागीदारों की उम्मीद नहीं कर सकता था। मैं मुझ पर और इस फिल्म के विजन पर उनके विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं।’ यहां देखिए ट्रेलर: