scriptयुजवेंद्र चहल से तलाक के 2 महीने बाद धनश्री ने अपनी जिंदगी को लेकर की बात, बोली- मुझे प्यार… | Dhanashree broke silence his life said He respects and loves me after 2 months of Yuzvendra Chahal Divorce | Patrika News
बॉलीवुड

युजवेंद्र चहल से तलाक के 2 महीने बाद धनश्री ने अपनी जिंदगी को लेकर की बात, बोली- मुझे प्यार…

Dhanashree Verma Broke Silence Yuzvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा काफी बदल गई हैं। उन्होंने अपने तलाक के बाद की जिंदगी को लेकर बात की है।

मुंबईMay 27, 2025 / 02:33 pm

Priyanka Dagar

Dhanashree broke silence his life

धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद की जिंदगी पर की बात

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक को 2 महीने से ज्यादा हो चुका है। तलाक के बाद धनश्री बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं। वह अपने काम पर फोकस करती नजर आ रही हैं वहीं, युजवेंद्र चहल भी अपने मैच और अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश के साथ समय बिताते दिखाई देते हैं। धनश्री ने अब हाल ही में तलाक के बाद की लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह आगे की जिंदगी के बारे में कैसे और क्या सोचती है। जिसे सुनकर एक सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

धनश्री वर्मा तलाक के बाद कर रही काम पर फोकस (Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री वर्मा से एक बातचीत में पूछा गया था कि पिछले कुछ महीनों से आपको काफी नेगेटिविटी और पब्लिक जजमेंट मिल रहे हैं इन सबको आपने कैसे हैंडल किया? धनश्री ने कहा, “मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ा। मैंने काम पर फोकस किया क्योंकि मेरे पास कई जिम्मेदारियां हैं। मैंने खुद को स्ट्रॉन्ग रखा। नेगेटिविटी और आलोचना का मुझपर पहले दिन से कोई असर नहीं पड़ा था और आगे भी कभी नहीं पड़ेगा।”
यह भी पढ़ें

सलमान खान के बाद Aditya Roy Kapur के घर में घुसी अनजान महिला, पकड़े जाने पर बताया अपना इरादा

Dhanashree Verma News

धनश्री ने बताया किन लोगों का साथ है उन्हें पसंद (Dhanashree Verma News)

धनश्री ने आगे कहा, “मैं फालतू की आवाज को इग्नोर करती हूं ताकि मैं अपनी ग्रोथ पर फोकस कर सकूं। मैंने अपने लिए गोल सेट किए हुए हैं और मैं हर चीज में तब तक कमिटिड रही जब तक मैंने उन्हें अचीव नहीं किया। मैं उनके साथ रहती हूं जो मेरी रिस्पेक्ट करते हैं और मुझे प्यार करते हैं।”

धनश्री वर्मा को नहीं पड़ता ट्रोलर्स से फर्क (Dhanashree Verma Focus On his Work)

धनश्री ने आगे यह भी साफ किया कि उनको कोई इंटरेस्ट नहीं है उनको लेकर जो लोगों की सोच है वह उसे बदलें। क्योंकि इससे सिर्फ बातें और बढ़ती ही हैं कुछ होता नहीं है।” बता दें, धनश्री ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भूल चूक माफ में टिंग लिंग सजना गाने पर डांस किया था । इस गाने में उनके साथ राजकुमार राव थे। वहीं अब वह तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / युजवेंद्र चहल से तलाक के 2 महीने बाद धनश्री ने अपनी जिंदगी को लेकर की बात, बोली- मुझे प्यार…

ट्रेंडिंग वीडियो