Emraan Hashmi Ground Zero: बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी की नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। आज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का पहला पोस्टर सामने आया, जिसमें इमरान हाशमी का इंटेंस लुक देखने को मिला।
‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी पिछले 50 सालों में BSF के सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक से इंस्पायर्ड है। इमरान हाशमी इस फिल्म में BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार दो साल तक चले एक हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी मिशन की जांच लीड करता है।
फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में इमरान हाशमी हथियारों से लैस, इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ नजर आ रहे हैं। ये लुक फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन की झलक देता है। ‘ग्राउंड जीरो’ का टीजर कल रिलीज हो रहा है और इसे सिनेमाघरों में सलमान खान की ‘सिकंदर’ के साथ अटैच किया गया है। इससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ेगी।
‘ग्राउंड जीरो’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इसका डायरेक्शन तेजस देओस्कर ने किया है। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी आवारापन का सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं।
इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी
इसका अनाउंसमेंट उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया था। इस फिल्म का भी इंतजार उनके फैंस को लंबे अरसे से था। हालांकि, अभी उन्हें इसका और इंतजार करना पड़ेगा। आवारापन-2 अगले साल रिलीज होगी।