scriptमलाइका इस दिग्गज खिलाड़ी को कर रही हैं डेट? दोनों को साथ में देखकर फैंस को आई अर्जुन कपूर की याद | Malaika Arora in relationship with Kumar Sangakkara after arjun kapoor breakup photo viral from ipl match | Patrika News
बॉलीवुड

मलाइका इस दिग्गज खिलाड़ी को कर रही हैं डेट? दोनों को साथ में देखकर फैंस को आई अर्जुन कपूर की याद

Malaika Arora Dating Rumors मलाइका अरोड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह जिस पूर्व दिग्गज प्लेयर के साथ नजर आ रही हैं उसे देख यूजर्स कह रहे हैं कि दोनों एक रिश्ते में हैं।

मुंबईApr 01, 2025 / 09:42 am

Priyanka Dagar

Malaika Arora in relationship with Kumar Sangakkara

Malaika Arora in relationship with Kumar Sangakkara

Malaika Arora Dating Rumors with Kumar Sangakkara: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी IPL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी एक फोटो वायरल हो रही है। जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। मलाइका किसी के साथ बैठी हुई हैं और दोनों को साथ में बैठा देख यूजर्स अलग -अलग कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में कोई आ गया है। अर्जुन कपूर नहीं अब मलाइका किसी और के साथ रिश्ते में हैं। 

मलाइका अरोड़ा दिखी इस क्रिकेटर के साथ (Malaika Arora Dating Rumors with Kumar Sangakkara)

मलाइका अरोड़ा कभी अपने अर्जुन कपूर संग बेक्रअप को लेकर तो कभी अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन वह ब्रेकअप को लेकर नहीं बल्कि नए रिश्ते को लेकर छाई हुई है। मलाइका की जो फोटो वायरल हो रही हैं उसमें वह राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा के साथ बैठी हुई है। दरअसल, बीते रविवार को आरआर और सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मलाइका अरोड़ा को राजस्थान को सपोर्ट करते देखा गया। उसी मैच के दौरान कुमार संगाकारा के साथ मलाइका नजर आईं। जिसके बाद लोग ये कयास लगाने लगे हैं कि मलाइका अब अर्जुन को छोड़ संगाकारा को डेट कर रही हैं। तो वही एक यूजर का कहना है कि वह संगाकारा की फैशन कोच हैं। कई यूजर्स तो इससे रिलेटेड पोस्ट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

TMKOC: नई दयाबेन बनने पर Kajal Pisal का बयान आया सामने, बोलीं- मैंने पहले ही…

मलाइका और कुमार संगाकारा की फोटो वायरल (Malaika Arora News)

मलाइका को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में और टीम के डगआउट में देखकर इंटरनेट पर खलबली मच गई। सोशल मीडिया यूजर्स इस पूरे मामले को अपने-अपने तरीके से समझने की कोशिश में जुट गए हैं। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में मौजूद मलाइका की तस्वीरें जब टीवी पर दिखाई दी तो उनके और कुमार संगकारा के डेटिंग करने की अफवाह उड़ने लगी हैं। बता दें, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर और कप्तान कुमार संगाकारा शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम येहाली है। दोनों की शादी 2003 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। दोनों साथ में ही हैं, ऐसे में मलाइका अरोड़ा और संगाकारा की डेटिंग की बात महज एक अफवाह हो सकती है। वहीं हो सकता है कि मलाइका को राजस्थान रॉयल्स की टीम पसंद हो इसलिए वह उस टीम को सपोर्ट कर रही हों।  

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मलाइका इस दिग्गज खिलाड़ी को कर रही हैं डेट? दोनों को साथ में देखकर फैंस को आई अर्जुन कपूर की याद

ट्रेंडिंग वीडियो