scriptTourist Family OTT: तीन दिन में 6.20 करोड़ कमाए!अब ओटीटी पर आने की तैयारी में है ये हिट तमिल कॉमेडी ड्रामा | family-tourist-ott-release-date-tamil-comedy-hit-2025 | Patrika News
बॉलीवुड

Tourist Family OTT: तीन दिन में 6.20 करोड़ कमाए!अब ओटीटी पर आने की तैयारी में है ये हिट तमिल कॉमेडी ड्रामा

Tourist Family OTT: टूरिस्ट फैमिली एक तमिल फैमिली ड्रामा है जिसने तीन दिन में 6.20 करोड़ की कमाई की है। जानिए इसकी ओटीटी रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स।

मुंबईMay 04, 2025 / 04:17 pm

Vikash Singh

Tourist Family OTT Release: 1 मई 2025 को रिलीज हुई तमिल फिल्म फैमिली टूरिस्ट ने केवल तीन दिनों में ₹6.20 करोड़ की कमाई कर ली है। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा है जिसका निर्देशन और लेखन अबिशन जीविंथ ने किया है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, फिर भी यह संजय दत्त की ‘द भूतनी’ से अधिक कलेक्शन कर चुकी है।
tourist family
Tourist Family OTT Release

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फैमिली टूरिस्ट? ( Tourist Tourist Family OTT Release)

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के निर्माता युवराज गणेशन ने बताया कि फैमिली टूरिस्ट की ओटीटी रिलीज पहले से तय थी। इसी कारण इसे 1 मई को थिएटर्स में सीमित रिलीज दी गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म को मई के अंत तक, संभवतः 31 मई 2025 को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, लेकिन यह जानकारी जल्द सामने आ सकती है।
tourist family
Tourist Family File Photo

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीन दिनों में 6.20 करोड़ ( Family Tourist Box Office Collection )

फिल्म ने पहले दिन ₹2 करोड़, दूसरे दिन ₹1.70 करोड़ और तीसरे दिन ₹2.50 करोड़ का बिजनेस किया। तमिल दर्शकों के बीच फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग और सीन वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पंचायत सीजन 4 में बनराकस और प्रधान जी आमने-सामने, सचिव जी की नौकरी पर खतरा, टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स

क्या है फिल्म की कहानी? ( Family Drama Film)

फैमिली टूरिस्ट एक ऐसे परिवार की कहानी है जो आर्थिक तंगी से जूझते हुए श्रीलंका से भारत आकर नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश करता है। फिल्म में हल्के-फुल्के हास्य के साथ इमोशनल एंगल भी जुड़ा हुआ है। मुख्य कलाकारों में योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक, बागवती पेरुमल, एलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tourist Family OTT: तीन दिन में 6.20 करोड़ कमाए!अब ओटीटी पर आने की तैयारी में है ये हिट तमिल कॉमेडी ड्रामा

ट्रेंडिंग वीडियो