scriptKusha Kapila के नाम पर चल रही ठगी, एक्ट्रेस ने फैंस को किया अलर्ट | Patrika News
बॉलीवुड

Kusha Kapila के नाम पर चल रही ठगी, एक्ट्रेस ने फैंस को किया अलर्ट

Kusha Kapila ने लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि उनके नाम पर फेक फेसबुक अकाउंट से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

मुंबईMay 11, 2025 / 07:25 pm

Saurabh Mall

Kusha Kapila Fraud Case

Kusha Kapila Fraud Case

Kusha Kapila Fraud Case: एक्ट्रेस कुशा कपिला ने हाल ही में अपने फैंस को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि उनके नाम से एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया है, जिससे लोगों को गुमराह कर ठगी की कोशिश की जा रही है। कुशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की।

एक्ट्रेस ने लोगों को किया आगाह

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे माँगा जा रहा है।
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह फेसबुक अकाउंट मेरा नहीं है और मैं इसे नहीं चलाती हूं। प्लीज इससे जुड़े सभी मैसेज और पैसे मांगने के अनुरोधों को इग्नोर करें।”

कुशा कपिला ने उस फर्जी फेसबुक अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें उनकी प्रोफाइल फोटो और नाम का गलत इस्तेमाल किया गया था। इस अकाउंट के बायो में लिखा था ‘स्मॉल एंड स्टूपिड’ और इसके 1.22 लाख फॉलोअर्स थे, जबकि यह सिर्फ तीन लोगों को फॉलो कर रहा था।
यह भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Kusha Kapila, जानिए लक्षण और बचाव

कुशा कपिला का फिल्मी सफर

वर्कफ्रंट की बात करें तो कुशा कपिला को हाल ही में वेब सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में देखा गया था, जिसमें दिव्येंदु और मुक्ति मोहन भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इससे पहले कुशा ‘मसाबा मसाबा सीजन 2’, ‘केस तो बनता है’, ‘माइनस वन: न्यू चैप्टर’ और ‘देहाती लड़के छाया’ जैसी सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो वह ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘प्लान ए प्लान बी’, ‘सुखी’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kusha Kapila के नाम पर चल रही ठगी, एक्ट्रेस ने फैंस को किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो