scriptलारा दत्ता की जिंदगी में बेहद खास है ये महीना, पोस्ट में किया खुलासा | Patrika News
बॉलीवुड

लारा दत्ता की जिंदगी में बेहद खास है ये महीना, पोस्ट में किया खुलासा

Lara Dutta Latest Post: लारा दत्ता ने बताया क्यों है मई का महीना उनकी जिंदगी में सबसे खास है।

मुंबईMay 13, 2025 / 08:13 pm

Saurabh Mall

Lara Dutta Latest Post

Lara Dutta Latest Post

Lara Dutta: अभिनेत्री लारा दत्ता के लिए मई का महीना बेहद खास है और इसका खुलासा खुद उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में किया। उन्होंने बताया कि यूनिवर्स ने हमें जो भी खुशियां दी हैं, उनके लिए हमें आभारी होना चाहिए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लारा ने बताया कि 12 मई के दिन उनकी जिंदगी के दो बेहद खास पलों से संबंधित है। उसी दिन उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था और उसी दिन उनके डैड का जन्मदिन भी पड़ता है।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लारा ने कैप्शन में लिखा, “कल भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरा दिन था… 12 मई… मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन! सिर्फ मेरे पिताजी का जन्मदिन ही नहीं, बल्कि 25 साल पहले इसी दिन मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता था!”
उन्होंने लिखा, “समय बहुत तेजी से आगे निकल जाता है। कल मैंने अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर पूजा की। मैं जानती हूं कि यह जीवन बहुत नाजुक है, तो यूनिवर्स ने हमें जो भी उपहार दिया है उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर उसके लिए आभारी होना जरूरी है। पिछले 25 वर्षों से आपके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद।”
लारा दत्ता ने हाल ही में तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह पति, टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और बेटी सायरा के साथ अपने 47वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आई थीं।

लारा और महेश ने साल 2010 में सगाई और एक साल बाद 2011 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने सायरा रखा है।
काम की बात करें तो लारा जल्द ही फिल्म वेलकम के तीसरे भाग ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, फरदीन खान समेत अन्य स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सोर्स: आईएएनएस

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लारा दत्ता की जिंदगी में बेहद खास है ये महीना, पोस्ट में किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो