FWICE का कड़ा फैसला, पाक कलाकारों पर उठाया ये बड़ा कदम, लगा फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन!
Boycott Abir Gulaal: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश में हाहाकार मचा हुआ है। अब FWICE ने कड़ा फैसला लेते हुए पाक कलाकारों पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है।
Boycott Abir Gulaal: बॉलीवुड में इन दिनों नई फिल्मों की बहार आई हुई है। एक के बाद एक अपकमिंग फिल्म अनाउंस हो रही है। इसी बीच कुछ समय पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की भी अनाउंसमेंट हुई थी। इसके बाद मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें 28 लोगों की जान चली गई। इसी बीच देश में अबीर गुलाल को बैन करने की मांग उठने लगी। इसी को देखते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है। अब इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। जहां एक तरफ फवाद अपनी फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए उत्साहित थे। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी। जिस पर अब खतरा मंडरा रहा है।
फिल्म अबीर गुलाल नहीं होगी रिलीज? (FWICE declares they won’t let Abir Gulaal release in India)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर FWICE ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। फेडरेशन ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा कि “द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) द्वारा पहलगाम में किया गया जघन्य और कायरतापूर्ण हमला 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले की याद दिलाता है जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी। बार-बार होने वाले हमलों को देखते हुए FWICE राष्ट्रीय हित और एकजुटता के लिए पूरी तरह से कमिटेड है। हम अपने 18 फरवरी 2019 के निर्देश को दोहराते हैं, जिसमें भारतीय फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अंदर सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों को बैन करने के लिए कहा गया था”।
FWICE ने लगाया पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन (FWICE Blanket boycott on all Pak artistes)
इतना ही नहीं,इसमें ये भी लिखा है कि FWICE का कोई भी सदस्य जो ‘पाकिस्तानी कर्मियों’ के साथ काम करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। देश पहले आता है और FWICE हमले के पीड़ितों के साथ एकजुट है और पूरी फिल्म बिरादरी से राष्ट्रीय अखंडता की भावना को बनाए रखने और हमारे बहादुर सुरक्षाबलों और निर्दोष नागरिकों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने का आग्रह करता है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज़ न हो।”
फवाद खान ने लिखा पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट (Fawad Khan React Pahalgam Terror Attack)
बता दें, फवाद खान ने जो पहलगाम हमले पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उसमें लिखा है, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।” फवाद ने इससे पहले खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था।