इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो हुई रिलीज (Ground Zero X Review)
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी फिल्म है। ये फिल्म बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ दुबे पर आधारित है। कीर्ति चक्र पाने वाले अफसर ने साल 2001 में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना राना ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा का पर्दाफाश किया था। उसी पर इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो बनाई गई है। इसी को देखकर आए लोगों और पिछले दिन स्क्रीनिंग देखकर आए लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ग्राउंड जीरो आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के बारे में एक प्रभावशाली फिल्म है।” दूसरे ने लिखा, “इमरान हाशमी की एक्टिंग फिल्म में शानदार है।” तीसरे ने लिखा, “इस फिल्म की कहानी मौजूदा दौर से जुड़ी हुई महसूस होती है।” बता दें, 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से अलग-अलग अभियान चलाए गए थे। इस हमले के तार आतंकी गाजी बाबा से जुड़े हुए थे, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में जुलाई 2003 में ग्राउंड जीरो मिशन चला गया था, जिसका नेतृत्व BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे ने किया था। उसी को आधार बनाकर ये फिल्म बनाई गई है।