scriptGround Zero X Review: पहलगाम हमले के 72 घंटे बाद फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ पर क्या है जनता का रिएक्शन, पढ़ें रिव्यू | Ground Zero X Review In hindi emraan hashmi film story terrorism in Kashmir after pahalgam attack | Patrika News
बॉलीवुड

Ground Zero X Review: पहलगाम हमले के 72 घंटे बाद फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ पर क्या है जनता का रिएक्शन, पढ़ें रिव्यू

Ground Zero X Review: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इमरान हाशमी की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ रिलीज हो गई है।आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर लोगों का क्या कहना है?

मुंबईApr 25, 2025 / 11:51 am

Priyanka Dagar

Ground Zero X Review In hindi

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो पर आए ये रिएक्शन

Ground Zero X Review: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। जिसमें 26 लोगों को बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया गया। देश में इसे लेकर खासा गुस्सा और न्याय की मांग की जा रही है। अब सरकार भी सख्त कदम उठाती नजर आ रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी नई फिल्म ग्राउंड जीरो लेकर आ गए हैं। फिल्म आज यानी 25 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। आइये जानते हैं लोगों का फिल्म देखने के बाद क्या रिएक्शन आ रहा है। 

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो हुई रिलीज (Ground Zero X Review)

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी फिल्म है। ये फिल्म बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ दुबे पर आधारित है। कीर्ति चक्र पाने वाले अफसर ने साल 2001 में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना राना ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा का पर्दाफाश किया था। उसी पर इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो बनाई गई है। इसी को देखकर आए लोगों और पिछले दिन स्क्रीनिंग देखकर आए लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ग्राउंड जीरो आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के बारे में एक प्रभावशाली फिल्म है।” दूसरे ने लिखा, “इमरान हाशमी की एक्टिंग फिल्म में शानदार है।” तीसरे ने लिखा, “इस फिल्म की कहानी मौजूदा दौर से जुड़ी हुई महसूस होती है।”
यह भी पढ़ें

सनी की ‘जाट’ या अक्षय की ‘केसरी 2’ कौन पड़ा किस पर भारी? गुरुवार के कलेक्शन से हुआ साफ

बता दें, 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से अलग-अलग अभियान चलाए गए थे। इस हमले के तार आतंकी गाजी बाबा से जुड़े हुए थे, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में जुलाई 2003 में ग्राउंड जीरो मिशन चला गया था, जिसका नेतृत्व BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे ने किया था। उसी को आधार बनाकर ये फिल्म बनाई गई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ground Zero X Review: पहलगाम हमले के 72 घंटे बाद फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ पर क्या है जनता का रिएक्शन, पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो