scriptJewel Thief Review: माफिया, धोखा और हीरे का सौदा, सैफ-निकिता दत्ता की ‘ज्वेल थीफ’ है एक्शन- थ्रिलर, पढ़ें रिव्यू | Jewel Thief Review in hindi saif ali khan jaideep ahlawat film release on netflix | Patrika News
OTT

Jewel Thief Review: माफिया, धोखा और हीरे का सौदा, सैफ-निकिता दत्ता की ‘ज्वेल थीफ’ है एक्शन- थ्रिलर, पढ़ें रिव्यू

सैफ अली खान की नई फिल्म जिसका दर्शक इंतजार कर रहे थे वह रिलीज हो चुकी है। फिल्म ओटीटी पर आ गई है। आइये देखने से पहले पढ़ें कैसी है फिल्म की कहानी…

मुंबईApr 25, 2025 / 01:58 pm

Priyanka Dagar

Jewel Thief Review in hindi

ज्वेल थीफ फिल्म हुई ओटीटी पर रिलीज

Jewel Thief The Heist Begins Review In Hindi: ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म है, जो मास्टर कॉन आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। उसे अल्ट्रा-रेयर अफ्रीकन रेड सन डायमंड चुराने का काम सौंपा गया है। सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म रणनीति और धोखे के एक मनोरंजक खेल में डूबी हुई है। ये फिल्म आज यानी 25 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ज्वेल थीफ ने प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। इस फिल्म की कहानी रेहान रॉय (सैफ अली खान) पर आधारित है, जो एक शातिर ठग है, जिसे शक्तिशाली माफिया सरगना राजन औलाख (जयदीप अहलावत) की तरफ से दुनिया के सबसे मायावी हीरे, अफ्रीकन रेड सन जिसकी कीमत ₹500 करोड़ है उसे चुराने का काम सौंपा जाता हैं।

ज्वेल थीफ की कैसाी है कहानी?

फिल्म में कुणाल कपूर विक्रम पटेल के रूप में हैं, जो एक अथक जासूस है जो चोर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। निकिता दत्ता फिल्म में सैफ अली खान की पत्नी फराह की भूमिका में हैं जिसने रेहान रॉय का दिल चुराया है। फिल्म में निकिता का किरदार बेहद दमदार दिखाया गया है। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, गगन अरोड़ा, लोइटोंगबाम दोरेंद्र सिंह और सुमित गुलाटी भी हैं। जैसे-जैसे वफादारी बदलती है और इरादे धुंधले होते जाते हैं अंतिम पुरस्कार के लिए दौड़ शुरू होती है।
यह भी पढ़ें

Ground Zero X Review: पहलगाम हमले के 72 घंटे बाद फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ पर क्या है जनता का रिएक्शन, पढ़ें रिव्यू

ज्वैल थीप द हीस्ट बिगिन्स रिव्यू (Jewel Thief The Heist Begins Review In Hindi)

सिद्धार्थ आनंद के बैनर तले बनी यह फिल्म, उनकी पिछली फिल्मों की तरह भव्य निर्माण की अपनी परंपरा को जारी रखती है, जिसमें लुभावनी और असाधारण लोकेशन दिखाई गई हैं जो दर्शकों को पसंद आ सकती हैं। शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक चेज सीक्वेंस वास्तविक मनोरंजन प्रदान करते हैं। फिल्म में सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस दमदार है। कहानी मे कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। फिल्म का जटिल जाल दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखता है, और दूसरा भाग एक अथक गति और उत्साह बनाए रखता है। 

फिल्म ज्वेल थीफ हुई है नेटफ्लिक्स पर रिलीज

कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स, नेटफ्लिक्स और सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद द्वारा स्थापित प्रोडक्शन हाउस के बीच यह पहला सहयोग है।
फिल्म- ज्वेल थीफ

निर्देशक: कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल

प्रोड्यूसर: सिद्धार्थ आनंद और ममता

कास्ट: सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता, कुणाल कपूर, कुलभूषण खरबंदा, गगन अरोड़ा, लोइटोंगबाम दोरेंद्र सिंह और सुमित गुलाटी

Hindi News / Entertainment / OTT News / Jewel Thief Review: माफिया, धोखा और हीरे का सौदा, सैफ-निकिता दत्ता की ‘ज्वेल थीफ’ है एक्शन- थ्रिलर, पढ़ें रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो