
अजय देवगन ने अपनी ही कई फिल्में नहीं देखीं
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में दो तरह से संघर्ष करना होता है—पहला, काम पाने के लिए, और दूसरा, काम मिलने के बाद उसे बनाए रखने के लिए। फिल्म की रिलीज के बाद भी संघर्ष खत्म नहीं होता, बल्कि स्टारडम को बरकरार रखने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को लकी मानता हूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि मेरी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चले। अगर एक साल में दो फिल्में फ्लॉप होती थीं, तो एक हिट फिल्म जरूर मिल जाती थी।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों को अब तक नहीं देखा है, क्योंकि शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त रहने के कारण समय नहीं मिल पाता।
रोहित शेट्टी बुलाते हैं ‘बॉस’
डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन का रिश्ता बहुत पुराना है। तानाजी के रिलीज के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा था, “मैं देवगन फिल्म्स का बहुत पुराना वर्कर हूं। मेरे करियर की कहानी अजय देवगन के बिना अधूरी है। मैं उन्हें ‘बॉस’ कहता हूं। हमने 30 साल से ज्यादा का सफर साथ तय किया है। यह रिश्ता सिर्फ कुछ दिनों का नहीं, बल्कि दो पीढ़ियों का है।”जब शूटिंग के दौरान खड़े हो गए थे बाल
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अजय देवगन ने एक मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि स्विट्जरलैंड में एक शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि चेहरे पर शाइनिंग चाहिए। इसके लिए उन्होंने नारियल का तेल लगा लिया, लेकिन ठंड के कारण वह जम गया और उनके बाल सफेद होकर खड़े हो गए। यह वाकया सेट पर मौजूद सभी लोगों के लिए काफी मजेदार रहा।
ब्रेकअप के बाद शुरू हुई लव स्टोरी
अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों के ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के करीब आने का मौका मिला। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। चार साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली।अजय देवगन और काजोल की शादी रही बेहद सिंपल
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे सफल कपल्स में से एक हैं। दोनों ने बेहद सिंपल तरीके से शादी की थी, जिसमें कम ही मेहमान शामिल हुए थे। शादी के पांच साल बाद, 20 अप्रैल 2003 को उनकी बेटी न्यासा देवगन का जन्म हुआ।
अजय देवगन का असली नाम जानते हैं? जान लीजिए…
अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है। उनका जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था और इस साल वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि निर्देशक और निर्माता भी हैं। अजय देवगन ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उन्हें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया है। 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया, जो देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।“जो दूसरों को इंसाफ दिलाने के लिए खुद लड़ता है, उसे पुलिस कहते हैं।” 2. गंगाजल (2003)
“जब सिस्टम भ्रष्ट हो जाए तो सिस्टम को ठीक करना जरूरी हो जाता है।”

“सच पेपर पर लिखी हुई वो इबारत है जिसे नजरअंदाज करना हर किसी के बस की बात नहीं।” 4. तानाजी: द अनसंग वॉरियर (2020)
“हर मराठा लाखों पर भारी है।” 5. बोल बच्चन (2012)
“अगर हम अंग्रेजी में बोले तो लोग हमें अंग्रेज समझते हैं, अगर हिंदी में बोले तो देहाती।”