scriptकरण जौहर ने शेयर किया सीक्रेट, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल | Patrika News
बॉलीवुड

करण जौहर ने शेयर किया सीक्रेट, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Filmmaker Karan Johar: फेमस निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने विचार साझा किए हैं। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

मुंबईMar 08, 2025 / 05:44 pm

Saurabh Mall

karan johar latest post

karan johar latest post

Karan Johar Latest Post: ग्लोब्लाइजेशन के इस दौर में लोग मॉडर्न होते जा रहे हैं। हर कोई टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर अपना काम आसान बना ले रहा है। लोग अब पेन-पेपर के बजाए डिजिटल प्लेटफार्म पर लिखना पसंद कर रहे हैं। लेकिन आज भी फेमस फिल्म निर्माता करण जौहर पुरानी पद्धति पर काम कर रहे हैं।

कागज-कलम पर निर्भर हैं करण जौहर

फिल्म निर्माता करण जौहर लैपटॉप और स्मार्टफोन के जमाने में भी कागज-कलम का सहारा लेते हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात की जानकारी दी। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बताया कि जब वह टाइप करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि इसमें थोड़ा बनावटीपन है।
karan johar
karan johar
उन्होंने लिखा, “कागज कलम बनाम लैपटॉप, मैं अपने विचार, भावनाएं और फिल्मों पर लिखने के लिए जब मैं टाइप करता हूं तो ऐसा लगता है कि वह बनावटी है। मुझे प्रभात नोटबुक और फाइबर टिप पेन पसंद है। मुझे शब्दों को काटकर उनके ऊपर लिखना पसंद है, ना कि उन्हें डिलीट करना।”
उन्होंने बताया कि डिजिटल नोटबुक भी हैं, लेकिन उन्हें नोटबुक पर लिखना बेहतर लगता है। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि डिजिटल नोटबुक भी हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि न इधर का न उधर का… लिखना… लिखना होता है!”

नेटफ्लिक्स पर देखें ‘नादानियां’

उनकी नई फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आई है। करण ने अपने चाहने वालों से कहा कि फिल्म देखें, महसूस करें और मजा लें।

इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है और धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे सीनियर कलाकार भी हैं। यह फिल्म इब्राहिम की पहली फिल्म है।
इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अर्जुन मेहता के रोल में हैं और खुशी कपूर पिया जय सिंह बनी हैं। फिल्म में पिया साउथ दिल्ली की एक लड़की है और अपनी सपनों की प्रेम कहानी बनाना चाहती है। अर्जुन (इब्राहिम अली खान) एक साधारण परिवार का लड़का है और डिबेट टीम का कप्तान बनना चाहता है। शुरू में पिया, अर्जुन को अपना नकली बॉयफ्रेंड बनने के लिए मना लेती है। हालांकि शुरू में ये सिर्फ एक नाटक था, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ उलझ जाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करण जौहर ने शेयर किया सीक्रेट, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो