Sai Tamhankar Divorce: बॉलीवुड कपल्स के अक्सर तलाक सामने आते रहते हैं। इसके बाद उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसका दर्द भी साफ झलकता दिखाई देता है, लेकिन जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उन्होंने अपने पति और प्रोड्यूसर अमेय गोसावी से तलाक के बाद पार्टी की थी और खूब शराब पी थी। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड और मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर की। जिनकी वेब सीरीज डब्बा कार्टेल’ नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। अब कई सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने तलाक के बाद क्या-क्या हुआ था। ये सब बताया है। उन्होने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने तलाक के दौरान कोर्ट का कैसा हाल होता है वह भी बताया। उनके खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है।
फेमस एक्ट्रेस ने तलाक के बाद की थी पार्टी (dabba cartel Actress Sai Tamhankar Divorce)
सई ताम्हणकर ने Hauterrfly के साथ बातचीत की। इसमें उन्होंने दिल खोलकर बात की। उन्होंने बताया, “मैंने और मेरे पति अमेय गोसावी ने साल 2013 में शादी की थी। हमारी शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और महज 2 साल बाद ही हमारा तलाक हो गया। तलाक के फाइनल होने के बाद मैंने अपने पति के साथ और हमारे उस समय 8 से 10 दोस्त भी थे सभी ने पार्टी की थी। हमने खूब शराब भी पी थी। तलाक के बाद हम दोनों अजीबोगरीब स्पेस में थे। हम बस रिलैक्स करना चाहते थे, इसलिए हमने ड्रिंक के लिए बाहर जाने का फैसला किया। वहां सब रोने लगे, हमने कुछ प्यार भरी बातें की और जिंदगी को लेकर कुछ सलाह दीं।”
सई ताम्हणकर ने कोर्ट के माहौल पर भी की बात (Sai Tamhankar amey Gosavi Divorce)
सई ताम्हणकर ने आगे कहा, “तलाक के दौरान जो कोर्ट का माहौल होता है वह काफी अलग होता है। वो जगह किसी मछली बाजार की तरह लगती है, जहां वो आपका नाम चिल्लाते हैं। मेरे लिए जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात थी वो ये कि उन्होंने मुझे सई ताम्हणकर गोसावी’ कहकर बुलाया, क्योंकि तलाक के पेपर पर मेरा वही नाम था। हालांकि, मैंने इसे नहीं बदला था।”