Kartik Aaryan ने श्रीलीला संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा- ‘तू मेरी जिंदगी है’, लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वो अपनी कथित गर्लफ्रेंड श्रीलीला के साथ दिख रहे हैं।
Kartik Aaryan Movie Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘पुष्पा 2’ फेम श्रीलीला लीड रोल में नजर आएंगी।
फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। दोनों को पर्दे पर देखने को लोग एक्साइटेड हैं। इसी बीच ये भी खबरें आईं की दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि कार्तिक आर्यन की मां ने जो लड़की पसंद की है वो श्रीलीला ही हैं।
इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में दोनों दार्जिलिंग की वादियों में एक गार्डन में बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में कार्तिक श्रीलीला को प्यार से देख रहे हैं। श्रीलीला भी शर्माते हुए सिर झुकाए बैठी हैं।
इस तस्वीर में कार्तिक का लुक काफी रग्ड है और वो लंबी दाढ़ी और लंबे बाल वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं श्रीलीला ने पिंक ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- “तू मेरी जिंदगी है।”
ये तस्वीर लाखों लोगों ने लाइक की है। कार्तिक और श्रीलीला की इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। वो इस पर खूब करमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-“अब आशिकी का इंतजार नहीं हो रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “एक और ब्लॉकबस्टर तैयार है।” एक और शख्स ने लिखा- “आप दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”
इस तस्वीर और कमेंट्स को देखकर कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या कार्तिक और श्रीलीला की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रियल लाइफ में भी बन रही है? इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन दोनों के रोमांस की अफवाहें जरूर अब तेज हो जाएंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे। ये अगले साल वैलेंटाइन डे से पहले 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें श्रीलीला ही उनके साथ दिखाई दे सकती हैं। मगर अभी एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।