scriptMetro In Dino Box Office Collection Day 3: संडे को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन किया तूफानी कलेक्शन | Metro In Dino Box Office Collection Day 3 anurag basu film on weekend tremendous earn | Patrika News
बॉलीवुड

Metro In Dino Box Office Collection Day 3: संडे को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन किया तूफानी कलेक्शन

Metro In Dino Box Office Collection Day 3: मेट्रो इन दिनों का वीकेंड कलेक्शन सामने आ गया है। रविवार को फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई कर डाली है।

मुंबईJul 07, 2025 / 08:07 am

Priyanka Dagar

Metro In Dino Box Office Collection Day 3

मेट्रो इन दिनों ने रविवार को किया शानदार कलेक्शन

Metro In Dino Weekend Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मेट्रो इन दिनों का जादू चल गया है। फिल्म को रिलीज हुए महज 3 दिन हुए हैं और फिल्म ने रविवार को तूफानी कमाई कर ली है। जहां फिल्म की ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही थी वहीं संडे का कलेक्शन देख फैंस के साथ मेकर्स भी खुशी से जूझ सकते हैं। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस से तारीफ सुनने के बाद बड़ी संख्या में दर्शक ये फिल्म देखने जा रहे हैं और अब धीरे-धीरे इसका असर भी देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 3 दिन में 16 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइये जानते हैं रविवार को इसका कितना कलेक्शन रहा…

मेट्रो इन दिनों ने संडे को किया शानदार कलेक्शन (Metro In Dino Box Office Collection Day 3)

फिल्म मेट्रो इन दिनों की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसमें इमोशंस, रिश्तों की उलझन और जिंदगी की रियल स्टोरीज़ को खूबसूरती से दिखाया गया है। यही वजह है कि मल्टीप्लेक्स ऑडियंस इसे लेकर पॉजिटिव बात कर रही है। ओपनिंग पर फिल्म की कमाई 3.5 करोड़ रुपये रही थी। शनिवार को इसमें बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, रविवार रिलीज के तीसरे दिन यानी 6 जुलाई को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 7.25 करोड़ रुपये का तूफानी कलेक्शन कर डाला। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपये हो गया है।
दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 13.5  करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
Day 37.25 करोड़ रुपये
Total16.75 करोड़ रुपये
Metro In Dino Box Office Collection Day 3

मेट्रो इन दिनों का बजट है 100 करोड़ (Metro In Dino Budget)

फिल्म मेट्रो इन दिनों में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकना सेनशर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। फिल्म को अनुराग बसु ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। साथ ही उन्होंने टी-सीरीज के साथ मिलकर 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।
Metro In Dino Box Office Collection Day 3

वीकेंड के अलावा वीकडेज में भी कर सकती है मेट्रो इन दिनों शानदार कमाई

फिल्म मेट्रो इन दिनों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर काजोल की फिल्म मां और अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा से हो रही है। इसके बावजूद फिल्म ने रविवार को धाकड़ कलेक्शन कर सभी को खुश कर दिया है। वीकेंड के अलावा फिल्म से उम्मीद है कि यह वीकडेज में भी खुद को अच्छी फिल्म साबित करें।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Metro In Dino Box Office Collection Day 3: संडे को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन किया तूफानी कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो