Monalisa Monalisa Viral Girl: महाकुंभ मेले से फेमस हुई मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी ही रहती है। कहा जाता है कि लोग महाकुंभ पाप धोने जाते हैं, उसी मेले में मोनालिसा की किस्मत ऐसी चमकी की वह सीधा एक माला बेचने वाली लड़की से बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन बैठीं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सबसे पहले उन्हें फिल्म ऑफर की थी इसके बाद वह रेप केस में जेल चले गए और फिर मोनालिसा को सिंगर उत्कर्ष सिंह का साथ मिला। जिन्होंने उन्हें अपनी नई एल्बम में काम दिया और इंडस्ट्री में कदम रखने का एक स्पेशल मौका दिया। अब उसी एल्बम की शूटिंग के लिए मोनालिसा मुंबई आई हुई हैं। इस दौरान वह कई इवेंट में शामिल हुईं और उनका अब मुंबई से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह फेरी में बैठकर खूब मस्ती कर रही है।
मोनालिसा ने फेरी के लिए मजे (Monalisa Mahakumbh Viral Girl In mumbai)
मोनालिसा को जब से फिल्म बंद होने के बाद एल्बम मिली है, वह तब से सोशल मीडिया क्वीन बनती जा रही हैं। उनके इंटरव्यू से लेकर मुबई में उनकी फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी बेताब दिखे। साथ ही कई सेलिब्रिटी ने भी मोनालिसा से मुलाकात की। अब जो वायरल गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वह फेरी पर राइड करती नजर आ रही हैं और काफी खुश दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके साथ कई लोग नजर आए। चुप-चुप सी रहने वाली मोनालिसा का इस वीडियो में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। चुप-चुप सी रहने वाली मोनालिसा हंसते- खिलखिलाते हुए कितनी मस्ती करती हैं यह इस वीडियो में नजर आया।
मोनालिसा की फोटो के लिए पैपराजी दिखे बेताब (Monalisa New Album Video With Singer Utkarsh Singh)
वहीं, मोनालिसा बीच पर एंजॉय करने भी गई थीं, जहां पर उनके साथ फोटो क्लिक करवाने वालों की लाइन लग गई थी। ‘वायरल गर्ल’ की सादगी को उनके तमाम चाहने वाले लोग पसंद करते हैं। मोनालिसा जल्द सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। वह अपनी नई एल्बम को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं। जिस भी इवेंट में मोनालिसा पहुंची उन्होंने अपने इंडियन कल्चर को फॉलो किया और सूट पहना। ये भी सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा लगा।
मोनालिसा ने मां गंगा को दिया धन्यवाद (Monalisa Video Viral)
मोनालिसा अब अपनी रुद्राक्ष की माला बेचने वाली जिंदगी से काफी आगे बढ़ गई हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत ऐसे बदल सकती हैं। उन्होंने महाकुंभ की बात करते हुए बताया कि मुझे पानी से काफी डर लगता है और मैं कभी पहले कुंभ के मेले में नहीं गई थी लेकिन इस बार उनकी बहन और परिवार के साथ वह माला बेचने पहुंची थी और उसी गंगा मईया ने उनकी किस्मत को पलट दिया और वह एक हीरोइन बन गईं।