script38 साल बाद ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘मोगैंबो’ का खुल गया राज, अमरीश पुरी के पोते ने बताई ये बात | Mr India Mogambo is revealed After 38 years the secret of Amrish Puri grandson told this | Patrika News
बॉलीवुड

38 साल बाद ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘मोगैंबो’ का खुल गया राज, अमरीश पुरी के पोते ने बताई ये बात

Mr. India Movie: आज से 38 साल पहले ‘मिस्टर इंडिया’ रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के ‘मोगैंबो’ के बारे में बात करते हुए अभिनेता वर्धन पुरी ने कुछ बातें साझा की है। आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा?

मुंबईMay 25, 2025 / 04:26 pm

Saurabh Mall

Mr India: Mogambo

Mr India: Mogambo

Bollywood News: ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘मोगैंबो’ को भला कौन भूल सकता है! ऐसे किरदार को देखने में दशक बीत जाते हैं। आज ‘मिस्टर इंडिया’ के 38 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के पोते और अभिनेता वर्धन पुरी साइंस फिक्शन फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के बारे में बात करते हुए कई बातें बताई। जिससे लोग अब भी अनजान हैं, आइए जानते हैं।

कैसे बना ‘मोगैंबो’ इतना खतरनाक खलनायक

यह बात सही है कि अमरीश पुरी ने ‘मोगैंबो’ का एक दमदार खलनायक का किरदार निभाया था।
वर्धन पुरी जो कि अमरीश पुरी के पोते हैं, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू कहा कि ‘मोगैंबो’ जैसा किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है।
Mr India
Mr. India
‘मोगैंबो खुश हुआ’ डायलॉग का जो असर दुनियाभर की फिल्मों पर पड़ा है, वो इस बात का सबूत है कि मेरे दादा अमरीश पुरी, निर्देशक शेखर कपूर और लेखक जावेद अख्तर ने मिलकर इस किरदार को मेहनत के साथ बनाया था। ये सब कुछ इतना आसान नहीं था। इसके लिए बहुत कुछ झेलना पड़ा था।
उन्होंने आगे कहा, “मोगैंबो के किरदार की हर एक खासियत लोगों को बेहद पसंद आई। उनका डायलॉग बोलने का अंदाज, बड़ी-बड़ी आंखें, भारी आवाज़, गोल्डन और ब्लैक कॉस्टयूम, विग, अंगूठियां और हाथ में छड़ी। इन सबने उन्हें इतना यादगार बना दिया कि न सिर्फ बड़े, बल्कि बच्चे भी उनके जबरदस्त फैन बन गए।”

शेखर कपूर और टीम की मेहनत से बना ‘मोगैंबो’

वर्धन पुरी ने बताया, “मोगैंबो को यादगार बनाने का बड़ा श्रेय शेखर कपूर सर को जाता है। उन्होंने मेरे दादाजी को सलाह दी थी कि इस किरदार को ऐसे निभाएं जैसे बच्चों के लिए शेक्सपियर का नाटक कर रहे हों। क्योंकि जब कोई बच्चा किसी खलनायक से लगाव महसूस करने लगता है, तो वह किरदार हमेशा के लिए दिल में बस जाता है।”
यह भी पढ़ें: सलमान की ‘सिकंदर’ 56 दिन बाद इस OTT पर हुई रिलीज

गौरतलब है कि ‘मिस्टर इंडिया’ का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था और इसकी कहानी मशहूर लेखक जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखी थी। यह फिल्म इस जोड़ी की साथ में लिखी आखिरी फिल्म थी, इसके बाद दोनों ने अलग-अलग राहें चुन ली थीं।
अगर वर्धन पुरी के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ में नजर आए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 38 साल बाद ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘मोगैंबो’ का खुल गया राज, अमरीश पुरी के पोते ने बताई ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो