‘मुझसे शादी करोगी 2’ में दिखेगी नई जोड़ी, सलमान खान और अक्षय कुमार की छुट्टी, आई लेटेस्ट अपडेट
Mujhse Shaadi Karogi 2: सलमान खान और अक्षय कुमार की सुपरहिट मूवी मुझसे शादी करोगी का दूसरा पार्ट बन रहा है। हैरानी की बात ये है कि इसके सीक्वल में इन दोनों ही स्टार्स का पत्ता कट सकता है।
Mujhse Shaadi Karogi 2 Update: कॉमेडी फिल्मों के बादशाह डेविड धवन और सुपरहिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर साथ आ रहे हैं, इस बार ‘मुझसे शादी करोगी 2’ के लिए।
‘मुझसे शादी करोगी 2’ में नए हीरो?
2004 में आई ‘मुझसे शादी करोगी’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है, जिसमें सलमान खान (समीर), अक्षय कुमार (सनी) और प्रियंका चोपड़ा (रानी) की तिकड़ी ने तहलका मचा दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल में नया चेहरा लाने की तैयारी में हैं।
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने कहा- “साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन फिल्म के लिए वरुण धवन और कार्तिक आर्यन को कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं।” कारण? दोनों की कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त मानी जाती है, जो फिल्म के मिजाज के लिए जरूरी है।
मुझसे शादी करोगी
सलमान-अक्षय नहीं होंगे सीक्वल में?
इस बार सलमान खान और अक्षय कुमार की वापसी की संभावना कम नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स सीक्वल को नए अंदाज और नई पीढ़ी के सुपरस्टार्स के साथ लाना चाहते हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
वरुण धवन और कार्तिक आर्यन इस समय अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं। वरुण धवन भेड़िया 2 और कार्तिक आर्यन नागजिला की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों ही स्टार्स 2026 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास अपनी बड़ी फिल्में ला रहे हैं। ऐसे में ‘मुझसे शादी करोगी 2’ के लिए दोनों की डेट्स मिलाना एक चुनौती है। लेकिन प्रोड्यूसर इस साल के अंत तक सब फाइनल करने की योजना में हैं।
कब होगी रिलीज
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। साजिद नाडियाडवाला तभी फाइनल कास्टिंग करेंगे जब स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार और मजबूत होगी। फिल्म को 2026 में रिलीज करने का प्लान है।