scriptपाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत, अपार्टमेंट में 14 दिनों से पड़ी थी लाश, पुलिस ने दी अहम जानकारी | Pakistani Actress Humaira Asghar Dies at 30 found dead body it had started rotting at apartment | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत, अपार्टमेंट में 14 दिनों से पड़ी थी लाश, पुलिस ने दी अहम जानकारी

Pakistani Actress Dies: एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर आ रही हैं। उनकी लाश उनके अपार्टमेंट में लगभग 2 हफ्ते से पड़ी थी जो सड़ने लगी थी।

मुंबईJul 09, 2025 / 10:53 am

Priyanka Dagar

Pakistani Actress Humaira Asghar Dies

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का हुई निधन

Pakistani Actress Humaira Asghar Dies: पाकिस्तानी इंडस्ट्री से एक दुखद और हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत हो गई है। उनकी लाश लगभग 2 हफ्ते से उनके घर में पड़ी थी और आसपास के लोगों को जब शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। एक्ट्रेस कराची के इत्तेहाद कमर्शियल एरिया फेज VI में रहती थी। पुलिस ने मंगलवार को उनकी मौत की पुष्टि की, लेकिन उनकी मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की घर में मिली लाश (Pakistani Actress Humaira Asghar Dies)

डीआईजी सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को इस बात की जानकारी दी और उन्होंने बताया, “हमें सूचना मिली तो हम मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब एक्ट्रेस हुमैरा असगर के अपार्टमेंट पहुंचे। अपार्टमेंट पर पहुंचने के बाद दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर हुमैरा असगर का शव पड़ा था।” 

पुलिस ने बताया पड़ोसियों को आ रही थी बदबू (Actress Humaira Asghar Passed Away)

डीआईजी रजा ने आगे बताया, “शव को देखकर लग रहा था कि यह लगभग 2 हफ्ते पुराना हो गया है। उनकी उम्र 30 से 35 होगी। वह पिछले सात साल से इसी अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं। पड़ोसियों ने बताया कि एक्ट्रेस के घर से तेज बदबू आ रही थी और कोई एक्टिविटी भी नहीं हो रही थी जिस वजह से उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।”

डॉ. सुम्मैया ने कहा ने बताया सड़ने लगा था शव

निचे (Niche) लाइफस्टाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमैरा की मौत को अब तक नेचुरल माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभी जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम को हुमैरा के अपार्टमेंट से सबूत जमा करने के लिए भी बुलाया गया है। एक्ट्रेस का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंट की डॉ. सुम्मैया की देखरेख में हुमैरा असगर के शव का पोस्टमार्टम हुआ। डॉ. सुम्मैया ने कहा, ‘शव लगभग सड़ने की एडवांस स्टेज पर था और फिलहाल मौत का सही कारण बताना मुश्किल है। ऐसे में अधिकारी कुछ भी फैसला करने से पहले पोस्टमार्टम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत, अपार्टमेंट में 14 दिनों से पड़ी थी लाश, पुलिस ने दी अहम जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो