script‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी का इंटेंस रोमांस, इस फिल्म में दिखेगा बोल्ड अंदाज | Tripti Dimri's intense romance, her bold style will be seen in this film After Animal | Patrika News
बॉलीवुड

‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी का इंटेंस रोमांस, इस फिल्म में दिखेगा बोल्ड अंदाज

Tripti Dimri Intense Romance: तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ को लेकर आया बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है साथ ही फिल्म कब रिलीज होगी? ट्रेलर कब आउट होगा यह भी बता दिया गया है।

मुंबईJul 09, 2025 / 04:14 pm

Saurabh Mall

Dhadak 2 Poster

फिल्ममेकर करण जौहर ने बुधवार को अपनी नई फिल्म ‘धड़क 2’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। (फोटो सोर्स: करण जौहर इंस्टाग्राम)

Dhadak 2 Poster Release: तृप्ति डिमरी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं। रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब वह ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी। फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ पोस्टर काफी रोमांटिक और बोल्ड है, जिसमें तृप्ति और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री खूब चर्चा में है।
पोस्टर में दोनों सितारे एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि फिल्म में एक इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलेगी। तृप्ति डिमरी अपने किरदार को लेकर एक बार फिर कुछ नया और चैलेंजिंग लेकर आ रही हैं। उनके इस बोल्ड और रोमांटिक अवतार ने सोशल मीडिया पर पहले ही हलचल मचा दी है।

करण जौहर ने पोस्टर किया शेयर

फिल्ममेकर करण जौहर ने बुधवार को अपनी नई फिल्म ‘धड़क 2’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
पोस्टर के साथ करण ने लिखा, “दो दिल, एक धड़क… ‘धड़क 2’ का ट्रेलर शुक्रवार को आएगा।” फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है, यूजर्स उन्हें कमेंट करके ‘हार्ट’, ‘फायर’ जैसे इमोजी भेज रहे हैं।

‘धड़क’ की सीक्वल है ‘धड़क 2’; फिल्म की रिलीज डेट भी जानें

इस फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर नजर आए थे।
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं। निर्माता टीम में करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा, उमेश बंसल, मीनू अरोड़ा और अदार पूनावाला शामिल हैं।
फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति के अलावा विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, प्रियांक तिवारी, अमित जाट, मयंक खन्ना और अश्वंत लोधी भी नजर आएंगे। ‘धड़क 2’ को 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार फिल्म ‘युधरा’ में देखा गया था, जिसमें वे मालविका मोहनन के साथ नजर आए। वहीं, तृप्ति डिमरी हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ दिखी थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी का इंटेंस रोमांस, इस फिल्म में दिखेगा बोल्ड अंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो