पलक तिवारी ने ‘तारारारा’ गाने में उड़ाया गर्दा, डांस मूव्स हुआ वायरल
The Bhootnii Song Release: संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ का ‘तारारारा’ गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने में पलक तिवारी का कातिलाना डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
The Bhootnii Song Tararara Release: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का नया गाना ‘तारारारा’ रिलीज कर दिया गया है, जिसे मीका सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। गाना एनर्जी से भरपूर है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस मस्ती भरे ट्रैक में पलक तिवारी और सनी सिंह की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी फ्रेश लग रही है, वहीं पलक के दमदार डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। इस गाने के बोल खुद फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत ने लिखे हैं।
संजय दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में मौनी ने कहा, “मैं संजय सर की फैन हूं। भला कौन उनका फैन नहीं है? वह बहुत अनुभवी और टैलेंटेड अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सेट पर यह नहीं दिखाया। वह हमेशा हमें गाइड करते रहे। मैं उनके बारे में सोचती थी कि वह गंभीर होंगे, मगर वह सहज इंसान हैं। उनसे मिलकर और काम करके लगा कि वह सरल और मददगार इंसान हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।”
उन्होंने आगे कहा, “फिल्म में सभी यंग एक्टर्स बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन दिया। आज के सितारों को यह फायदा है कि उनके पास एक तैयार की गई स्क्रिप्ट होती है और उनके संवाद उन्हें पहले ही बता दिए जाते हैं।”
जानें कब होगी फिल्म रिलीज
‘तारारारा’ से पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक ‘महाकाल महाकाली’ रिलीज किया था। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह 1 मई को रिलीज होगी। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है। हुनर मुकुट और मान्यता दत्त फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।