script‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ बन तो सकते हैं’, राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक’ को लेकर आया बड़ा अपडेट | Rajkummar Rao Film Maalik Release Date Postponed know new release date | Patrika News
बॉलीवुड

‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ बन तो सकते हैं’, राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक’ को लेकर आया बड़ा अपडेट

Rajkummar Rao Film Maalik Update: गाड़ी के बोनेट पर एके-47 लिए राजकुमार राव की आपकनिंग फिल्म ‘मालिक’ का पोस्टर पिछले दिनों खूब वायरल हुई थी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक और खबर सामने आई है…

मुंबईApr 25, 2025 / 07:20 pm

Saurabh Mall

Rajkummar Rao Film Maalik Update

Rajkummar Rao Film Maalik Update

Rajkummar Rao Film Maalik Release Date: राजकुमार राव की अपकमिंग गैंगस्टर फिल्म ‘मालिक’ पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसमें राजकुमार राव गाड़ी के बोनट पर एके-47 लिए नजर आ रहे थे। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ गई।
हालांकि अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। ‘मालिक’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

क्या है अपडेट; कब होगी फिल्म रिलीज

मेकर्स ने पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें राजकुमार गाड़ी के ऊपर खड़े हुए हैं और हाथ में बंदूक भी पकड़ी हुई है। इस पोस्टर के ऊपर टैगलाइन है- ‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।’
इस पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया था। तब मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, “पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में राजकुमार राव मालिक के रूप में आने के लिए तैयार हैं।”
यह भी पढ़ें: टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल’ भारत में इस दिन होगी रिलीज, जानें पूरा अपडेट

लेकिन अब यह फिल्म अब 11 जुलाई को रिलीज होगी, यानी राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज ‘मालिक’ के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा।
‘मालिक’ एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें राजकुमार राव का रौबदार और एक्शन-पैक्ड अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म उनके करियर की सबसे दमदार भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है।

राजकुमार का फ़िल्मी सफर

राजकुमार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने ‘लव सेक्स और धोखा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’- पार्ट 2 और ‘तलाश द आंसर लाइज विदिन’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए। लेकिन किस्मत उनकी 2013 में पलटी, जब वह ‘काई पो चे’ और ‘शाहिद’ जैसी फिल्मों में नजर आए। वह ‘क्वीन’, ‘अलीगढ़’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘ट्रैप्ड’, ‘न्यूटन’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘लूडो’, ‘छलांग’, ‘भीड़’, ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’, ‘बधाई दो’ और ‘स्त्री-1 और 2’ जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ बन तो सकते हैं’, राजकुमार राव स्टारर ‘मालिक’ को लेकर आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो