Paresh Rawal Drank His Urine To Recover: बॉलीवुड में बाबूराव के नाम से फेमस हुए परेश रावल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बताया कि वह सिप-सिप कर वह अपना यूरिन पीते थे। ये हैरान करने वाला खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था, जब वे हॉस्पिटल में थे। उनके घुटनों की बीमारी का इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्हें अजय देवगन के पिता और एक्शन कोरियोग्राफर डायरेक्टर वीरू देवगन ने एक सलाह दी थी। उन्होंने परेश रावल को कहा था वे अपना यूरीन पीएं।
परेश रावल सिप-सिप करके पीते थे अपना यूरिन (Paresh Rawal Drank His Urine To Recover)
परेश रावल ने ‘द लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत की। इसी इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद को लेकर कई खुलासे किए। परेश रावल ने बताया, “वीरू देवगन साहब आए थे। मैं उस समय नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट था। वो किसी को मिलने आए हुए थे। उन्हें पता चला कि मैं यहां पर हूं तो वो मुझसे मिलने भी आ गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हो गया तुझे? मैंने कहा, मैं गिर गया था सर। उन्होंने पूछा- कैसा है? तो मैंने कहा अभी 3-4 दिन हुए हैं। तो उन्होंने कहा- मैं जो बोलूंगा वो करेगा? मैंने पूछा क्या तो वह बोले- करेगा? मैंने बोला हां मैं कर लूंगा सर, बोलिए। तब उन्होंने कहा- सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना अपना।”
परेश रावल ने कहा, “मैं चौंक गया। उन्होंने मुझे समझाया कि सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीना। सभी फाइटर लोग यही करते हैं। कोई तकलीफ नहीं होगी। कभी कुछ नहीं होगा। सबसे पहले यूरिन पीना। लेकिन अगली रात को दारू बंद, मटन वगैरह मत खा। तंबाकू वगैरह मत खाना। जो खाता है नॉर्मल खाना लेकिन सबसे पहले सुबह उठकर यूरिन पीना। मैंने कहा ठीक है, मैं पियूंगा। अगली सुबह मैंने खुद को इस काम के लिए तैयार किया। मैंने सोचा मैं इसे बीयर की तरह सिप-सिप करके पियूंगा। क्योंकि अगर करना है तो पूरी तरीके से करना है।”
परेश रावल ने 15 दिन पीया था अपना यूरिन
परेशा रावल ने आगे बताया, “मैं आपको बताऊं कि मैंने 15 दिन यह मैंने किया लेकिन जब 15 दिन बाद एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफेद लाइनिंग देखी, जो यह दिखाती है कि यह ठीक हो गई है। एक्टर ने कहा कि चोट ठीक होने में आमतौर पर दो से ढाई महीने लगते, लेकिन वे डेढ़ महीने में बिल्कुल ठीक हो गए थे। बता दें, फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान परेश रावल के घुटने में चोट आई थी और उसी की वजह से वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।”